IPL 2021: फिट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ सकते हैं रैसी वान डेर डूसेन

Published - 23 Apr 2021, 12:40 PM

Rassie Van der Dussen

आईपीएल (IPL) में सभी टीमें ख़िताब जीतने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश कर रही हैं. किसी भी तरह की कमी छोड़ने के मूड में नहीं है कोई भी टीम. सभी अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. ऐसे में अभी कुछ दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. जिससे वो बाकी के मैचों में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने इस बारे में एक नए खिलाड़ी का नाम लिया है.

रैसी वान डेर डूसेन (Rassie Van der Dussen) का होगा फिटनेस टेस्ट

Rassie Van der Dussen

स्पोर्ट्स वेबसाइट नेटवर्क 24 स्पोर्ट्स ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के शीर्षक्रम के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर रैनी वान डेर डूसेन (Rassie Van der Dussen) का फिटनेस टेस्ट लिया जा सकता है. अगर वो फिटनेस टेस्ट में पास हो जाए हैं तो वो रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोट की वजह से आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं. जो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में क्रिस गेल का कैच लेते समय चोटिल हो गए थे. दो स्कैन के बाद उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर मिला था.

अंतिम स्थान पर है राजस्थान रॉयल्स

rajasthan royals-Liam

आईपीएल के 14वें संस्करण में पंजाब किंग्स के खिलाफ आतिशी शतक लगाकर छा गए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने जाहिर कर दिया था कि वो आगे के मैच जीतने के इरादे से ही उतरेंगे. लेकिन, शायद टीम में किसी ना किसी प्रकार की कमी जरुर रह गई कि जिससे वो चार मैचों में सिर्फ एक ही जीत सके और 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में अन्तिम स्थान पर ही रुक गई है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को दक्षिण अफ्रीकी रैसी वान डेर डूसेन (दक्षिण अफ्रीका के शीर्षक्रम के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर वान डेर डूसेन (Rassie Van der Dussen) का फिटनेस टेस्ट लिया जा सकता है.) से काफी उम्मीदें होंगी.

Tagged:

बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका राजस्थान रॉयल्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.