बिना मास्क के पकड़े गए कोलकाता नाईट राइडर्स के राहुल त्रिपाठी, पुलिस ने लगाया जुर्माना

Published - 30 May 2021, 04:39 PM

rahul tripathi

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचा रखा है। ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन हैं और नियमों का पालन करने का सभी से अनुरोध किया जा रहा है। मगर इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को बिना मास्क के पकड़ा गया है। महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी पर पुणे पुलिस ने शुक्रवार को कथित तौर पर कोविड-19 लॉकडाउन के निर्देशों को तोड़ने के कारण जुर्माना लगाया था।

Rahul Tripathi पर लगा जुर्माना

Rahul Tripathi

कोरोना वायरस के बीच सभी को मास्क लगाने का नियम है। फिर चाहें वह अपनी कार में सफर क्यों ना कर रहे हो। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को बिना मास्क लगाने के चलते जुर्माना लगाया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के कोंढवा इलाके में Rahul Tripathi को बिना मास्क पहने कार चलाने के लिए उनपर जुर्माना लगाया गया है।

वह शुक्रवार दोपहर को कोंढवा के खादी मशीन चौक पर बिना मास्क पहने कार चला रहे थे। वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें देखा और उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया। कोंढवा थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार पाटिल ने कहा, 'क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने फेस मास्क नहीं पहना हुआ था और लॉकडाउन के दौरान बिना किसी कारण के गाड़ी चला रहा थे। कार में कुछ अन्य व्यक्ति भी सवार थे।'

UAE में एक्शन में नजर आ सकते हैं राहुल

Rahul Tripathi

Rahul Tripathi को आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 में खेलते देखा गया था। लेकिन फिर बायो बबल में कोरोना संक्रमित मामलों के बढ़ने के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। मगर अब आईपीएल 2021 को यूएई में शिफ्ट किया जाएगा, इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, मगर उम्मीद की जा रही है कि सीजन के बचे हुए मैच सितंबर के तीसरे हफ्ते से खेले जा सकते हैं।

बताते चलें, कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था और अब जब आईपीएल 2021 के सेकेंड हाफ की शुरुआत होगी, तो केकेआर की टीम प्रदर्शन में सुधार कर प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतर सकती है। बता दें, Rahul Tripathi ने खेले गए 7 मैचों में 26.71 के औसत से 187 रन बनाए।

Tagged:

राहुल त्रिपाठी कोरोना वायरस कोलकाता नाइट राइडर्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.