राहुल द्रविड़ का श्रीलंका दौरे से पहले आया बड़ा बयान, बोले- सभी युवाओं को माैका देना संभव नहीं, जीत अहम

Published - 28 Jun 2021, 12:54 PM

राहुल द्रविड़ का श्रीलंका दौरे से पहले आया बड़ा बयान, बोले- सभी युवाओं को माैका देना संभव नहीं, जीत अ...

आगामी महीने में टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका का दौरा (Sri Lanka Tour) करना है. लेकिन, इससे पहले ही टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने युवा क्रिकेटरों को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस दौरे पर टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मुकाबलों की टी20 श्रृंखला खेलनी है. ऐसे में कोच का खिलाड़ियों के बारे में क्या कहना है, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित

Rahul Dravid

दरअसल 13 जुलाई से भारत को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट का मैच खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच का कहना है कि, टी20 वर्ल्ड कप काे देखते हुए सभी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक्साइटेड हैं. टीम के सीनियर खिलाड़ियों गैरमौजूदगी में इस दौरे पर कई गैरअनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिमल किया गया है. इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. इसलिए इस टूर्नामेंट से पहले होने वाली ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,

‘पृथ्वी शॉ के अलावा देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियाें का सेलेक्शन करना चयनकर्ताओं का काम है. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने से काफी ज्यादा मदद मिलेगी. यदि आप इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सेलेक्टर जरूर ध्यान देंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दबाव अलग ही होता है.

कोचिंग को लेकर एक्साइटेड हूं

लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने एक बाद और स्पष्ट करते हुए कही कि, सीरीज में केवल 6 मुकाबले हैं. ऐसे में सभी युवाओं को मौका देना संभव नहीं है. इसके साथ ही अपने कोचिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि,

‘टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियाें का अच्छा मिश्रण है. यह एक कोच के लिए रोमांचक हालात है. इससे हर किसी ना किसी को सीखने को मिलेगा.’

इसके साथ ही बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कहा कि,

'एक कोच के तौर पर आप हर एक्सपीरियसं से बहुत कुछ सीखते हैं. आप अपने और क्रिकेट दोनों के बारे में सीखते हैं. यहां मेरे लिए सीखने और सुधार करने का मौका है. मैं भी इस बात को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हूं'.

लंबे वक्त तक एक साथ नहीं खेल सकती दो टीमें

आखिर में राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने 2 टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि,

‘यह अनोखी स्थिति है. अभी ट्रेवल करना चुनौती है. ऐसे में थोड़े समय के लिए ऐसा करना पड़ सकता है. हमारे लिए शायद कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था. मुझे ऐसा नहीं लगता कि लंबे वक्त तक दो टीमें इस तरह से खेलती रहेंगी. बोर्ड, स्पॉन्सर बहुत सारे लोग इससे जुड़े हुए हैं. लेकिन मौजूदा परिस्थिति में ऐसा करना जरूरी है'.

इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी कही कि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 3 टी20 मैच खेलने हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने से पहले आईपीएल भी होना है. इसलिए एक या दो खिलाड़ियाें को शामिल किया जा सकता है. श्रीलंका सीरीज के बारे में उनका कहना है कि, सभी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहते हैं.

Tagged:

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021 भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.