मार्नस लाबुशेन ने जमकर की अश्विन की तारीफ, बताया क्यों हैं वह इतने सफल

Published - 02 Mar 2022, 10:23 AM

R Ashwin

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी से काफी नाम कमाया है. उन्होंने लगातार टेस्ट में भारतीय टीम के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. उनकी गेंदबाज़ी में इतनी वेरिएशन है कि वह बल्लेबाज़ को सोच में डाल देते हैं. अश्विन (R Ashwin) अपनी गेंदबाज़ी से किसी भी बल्लेबाज़ को चकमा दे सकते हैं. साथ ही ये टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाज़ी भी करते हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी की आए दिन कोई ना कोई तारीफ करता ही रहता है और अब इस सूची में ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी भी जुड़ गया है.

मार्नस लाबुशेन ने की R Ashwin की प्रशंसा

Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है. क्रिकबज से इंटरव्यू के दौरान मार्नस लाबुशेन ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा कि, वे एक ज़बरदस्त थिंकर हैं. जब ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज़ से पूछा गया कि अश्विन (R Ashwin) की स्ट्रेटेजिक समझ दूसरे खिलाड़ियों से कैसे अलग है? तो लाबुशेन ने कहा कि,

"अश्विन का रिकॉर्ड इतना अच्छा होने का कारण यह है कि वह मैच के जबरदस्त थिंकर हैं। इसलिए, वह हमेशा सोचते हैं कि वह आपको कैसे आउट कर सकते हैं. आप क्या कर रहे हैं इसके बारे में और इसलिए वह इसका मुकाबला करने के लिए क्या कर सकते हैं"

उन्होंने अश्विन को लेकर आगे कहा कि,

"और फिर वह अपना प्लान बनाने लगते हैं। ठीक है, अब मैं बदलने जा रहा हूं, ताकि आप ऐसा करने जा रहे हैं. यही उन्हें वास्तव में अच्छा बनाता है. अब सभी गेंदबाज ऐसे नहीं होते हैं। ऐसे कुछ गेंदबाज हैं जिनके पास वास्तव में अच्छी गेंदें है और वे वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन आपको आउट करने की सोच यह एक अलग स्किल है."

अश्विन की तारीफ में नहीं रुके लाबुशेन के बोल

R Ahwin-Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में अहम भूमिका निभाने वाले मार्नस लाबुशेन के बोल रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की तारीफ करते-करते रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उनका मानना है कि अश्विन जैसे खिलाड़ियों के सामने खेलना काफी अच्छा है. उन्होंने अश्विन के संदर्भ में कहा कि,

"कुछ विकेटों पर यह आसान है, क्योंकि आपको बस वहां गेंद डालने की जरूरत है और विकेट से मदद मिलेगी, लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन ने बहुत सारे विकेटों पर खेला है जहां उन्हें अपना कार्य करना है, उन्हें एंगल बनाना है, टाइट आना है या थोड़ा वाइड आकर गेंदबाजी करनी है. इसलिए अश्विन जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना वाकई अच्छा है. आपको जाहिर तौर पर अपने खेल को ऊपर उठाना होगा, क्योंकि उन्होंने अपने खेल को ऊपर उठाया होता है."

शानदार है अश्विन का करियर

इसके अलावा अगर भारतीय दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 84 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इस दिग्गज खिलाड़ी ने कुल 430 विकेट झटकाए हैं. इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रेड बॉल क्रिकेट में 7/59 है.

साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी से भी अच्छा दमखम दिखाया है. इन्होंने अब तक टेस्ट में 2844 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक और 5 शतक भी शामिल हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बल्लेबाज़ी में 124 रन है.

Tagged:

Ravichandran Ashwin team india Marnus Labuschagne Austrailian Cricketer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.