SA vs IRE: क्विंटन डी कॉक ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर रचा नया इतिहास, धोनी-गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे

Published - 17 Jul 2021, 06:20 AM

quinton de kock dhoni

साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) अपनी विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में क्रिकेटर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन पारी खेलते हुए जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है. इस मुकाबले में उनके बल्ले से एक ताबड़तोड़ शतक भी निकला है.

धोनी जैसे बड़े दिग्गजों को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने छोड़ा पीछे

Quinton De Kock

दरअसल आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलते उन्होंने उन्होंने सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 91 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन की धुंआधार पारी खेली है. इस पारी में उनके बल्ले से 5 गगनचुंबी छक्के और 11 चौके निकले हैं. क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) का स्ट्राइक रेट 131.87 का रहा है. इस विस्फोटक पारी के साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

इस लिस्ट में गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist), एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत कुछ बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के ये खिलाड़ी सबसे तेज 16 वनडे शतक ठोकने वाले विकेटकीपर और बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वनडे फॉर्मेट की 124 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 16 शतक ठोके हैं.

सबसे तेज वनडे शतक ठोकने वाले बने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 16 वनडे शतक जड़ने की उपलब्धि हाशिम अमला के नाम रही है. जिन्होंने सिर्फ 94 पारी में बल्लेबाजी करते हुए ये कीर्तिमान हासिल किया था. इस लिस्ट में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर का भी नाम शामिल है. उन दोनों ने ये कारनामा 110-110 पारियों में किया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 116 वनडे पारियों में 16 शतक जमाए हैं.

दिलचस्प बात तो ये है कि, क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेलने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये रिकॉर्ड (10 हजार रन) 259 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए बनाया है. सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले वो पहले विकेटकीपर हैं. जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने 272 पारियों में ऐसा इतिहास रचा था. तो वहीं एनएस धोनी को 10 हजार रन पूरे करने में 293 पारियां खेलनी पड़ी.

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन

इतना ही नहीं क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 हजार रन पूरे करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर हैं. उन्होंने महज 28 साल और 211 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने धोनी के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, जो 30 साल 99 दिन की उम्र में उन्होंने इतिहास रचा था. अफ्रीकी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बना लिए हैं.

23 शतक के साथ कुमार संगकारा पहले नंबर पर बरकरार हैं. वहीं डीकॉक और गिलक्रिस्ट 16-16 शतकों के साथ दूसरी पोजिशन पर हैं. डीविलियर्स-धोनी और शे होप ने बतौर विकेटकीपर 10-10 शतक लगाए हैं.

Tagged:

एडम गिलक्रिस्ट साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम आयरलैंड क्रिकेट टीम क्विंटन डीकॉक कुमार संगाकारा एमएस धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.