'सबसे घटिया IPL प्लेयर हो तुम...' पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने निकाली भड़ास, कर रहे हैं जमकर ट्रोल

Published - 21 May 2022, 03:52 PM

Prithvi shaw Trolled on Twitter against MI in 69 IPL 2022

Prithvi Shaw: आईपीएल 2022 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और डीसी के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजधानी की ओर से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर का बल्ला फ्लॉप रहा. दोनों पॉवर प्ले में ही रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए. वहीं मुंबई के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन के दम पर इस सलामी जोड़ी को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 23 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाकर आउट हुए. जिसके चलते अब फैंस उन पर बुरी तरह भड़के हुए हैं.

Prithvi Shaw से बेहद नाराज हैं फैंस

 Prithvi shaw Trolled on Twitter

दरअसल टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने फिल्डिंग चुनी और उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ. एमआई के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को तो रन बनाने से रोका ही, साथ ही मध्यक्रम को भी तहस-नहस करके रख दिया. इस दौरान रोवमन पॉवेल के अलावा एक भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. बिमारी के बाद लीग स्टेज के आखिरी मैच में लौटे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से एक अच्छी शुरूआत की उम्मीद थी.

लेकिन, उनका बल्ला आज एमआई के गेंदबाजों के आगे काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिया. सिर्फ 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. उनके इस निराशानजन प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस उन्हें जमकर ताने-बाने दे रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं. इसका अंदाजा आप इन ट्वीट्स को देखकर लगा सकते हैं.

Prithvi Shaw को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/lmao86daniel/status/1528028298302803969?s=20&t=5kRVwijCcLcnyDM4dEyOrg

https://twitter.com/Rudra13_/status/1528028157282258944?s=20&t=5kRVwijCcLcnyDM4dEyOrg

https://twitter.com/im1nilesh/status/1528020362927083521?s=20&t=5kRVwijCcLcnyDM4dEyOrg

https://twitter.com/Muja_kyu_Nikala/status/1528020295222710272?s=20&t=5kRVwijCcLcnyDM4dEyOrg

Tagged:

Prithvi Shaw
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.