पृथ्वी शॉ और सुर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द भरेंगे उड़ान, रवि शास्त्री से चर्चा के बाद हुआ फैसला
Published - 24 Jul 2021, 12:14 PM

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को अब तक तीन बड़े झटके लग चुके हैं. इस बीच विस्फोटक सालामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल तीन खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं ये दोनों खिलाड़ी
मीडिया के हवाले से आ रही खबरों की माने तो इन दोनों खिलाड़ियों का ब्रिटेन दौरे पर जाना तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि, इन्हें चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा जा रहा है. अब तक शुभमन गिल, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर इस दौरे से इंजरी के कारण बाहर हुए हैं. जिसके बाद भारतीय मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने की मांग की थी. ऐसे में चयनकर्ताओं इस बात के लिए राजी हो गए हैं.
'क्रिकबज' के हवाले से आई ताजा रिपोर्ट की माने तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को चयनकर्ताओं ने ब्रिटेन दौरे के लिए चुना है. इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (ravi shastri) से भी चर्चा हुई थी. जिसके बाद चेतन शर्मा की सेलेक्शन वाली कमेटी ने अंतिम निर्णय ले लिया है. हालांकि मैनेजमेंट ने 3 खिलाड़ियों को इस दौरे पर भेजने का आग्रह किया था. लेकिन, अभी तक तीसरे नाम को लेकर किसी तरह की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
फॉर्म में हैं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और यादव
इस समय कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि, जयंत यादव को भी इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता है. लेकिन, अभी तक इस नाम को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल बात करें को सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ की तो इस समय ये दोनों श्रीलंका दौरे पर पहुंचे हुए हैं और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ने 62 की औसत से 124 रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है.
इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 122.77 रहा. तो वहीं बात करें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तो उन्होंने भी 3 मैचों में 35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए थे. इस सीरीज में उन्होंने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरूआत की. लेकिन, उसे बड़े स्कोर में तब्दील कर पाने में नाकाम रहे. हालांकि अब पृथ्वी शॉ के साथ यादव के भी इंग्लैंड जाने की खबर आ चुकी है. लेकिन, ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि, ये दोनों खिलाड़ी लंका से ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे या फिर भारत लौटकर जाएंगे.
Tagged:
पृथ्वी शॉ सूर्यकुमार यादव वाशिंगटन सुंदर आवेश खान रवि शास्त्री शुभमन गिल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021