jaffer pie 1613478764

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट  टीम ने इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिए और 317 रनों से मैच को जीत लिया। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को जीत की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, उसमें उन्होंने भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन इसपर वसीम जाफर ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया और दोनों के बीच ट्विटर वॉर शुरु हो गई।

केविन पीटरसन ने भारत को बधाई देते हुए किया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराकर सीरज को 1-1 से बराबर कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस व तमाम पूर्व क्रिकेटर्स टीम इंडिया को बधाई देते नजर आए। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उन्होंने भी भारत को जीत की बधाई दी। उन्होंने बधाई ट्वीट करते हुए लिखा- बधाई हो टीम इंडिया, इंग्लैंड की बी टीम को हराने के लिए। 

वसीम जाफर ने दिया जवाब

पीटरसन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर पहुंचते ही वायरल हो गया। भारतीय फैंस उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे थे कि तभी दिग्गज वसीम जाफर ने भी पीटरसन को ट्रोल करते हुए दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने पीटरसन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा- प्लीज केपी को ट्रोल मत करो। वो बस मजाक करने की कोशिश कर रहा है और मैं इसका मतलब समझ गया हूं। ये इंग्लैंड की ग्यारह खिलाड़ियों की मजबूत टीम है, लेकिन इसमें कोई साउथ अफ्रीका का प्लेयर शामिल नहीं है।

बता दें, इंग्लैंड की टीम में कई सारे साउथ अफ्रीका व पाकिस्तान के प्लेयर्स खेलते आए हैं।  इसके लिए वह कोलपैक डील साइन करते हैं।

फिर पीटरसन ने दिया कुछ ऐसा जवाब

वसीम जाफर द्वारा किए गए ट्वीट पर फिर पीटरसन ने जवाब दिया और लिखा- तुमने बिल्कुल सही समझा जोनाथन ट्रोट (इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच) यहां हैं और जैक कैलिस वहां है।

हालांकि वसीम जाफर के अलावा भारतीय क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर पीटरसन के ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, जिसमें कुछ सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं कुछ ट्विटर प्रतिक्रिया।

यहां देखें ट्विटर प्रतिक्रिया