वसीम जाफर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. आईपीएल से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज पर लगातार उनसे फैंस और टीमें सवाल पूछ रही हैं, जिसका वो मजेदार अंदाज में बिल्कुल हटकर जवाब दे रहे हैं. उनके जवाब का अंदाज हमेशा से ही फैंस पसंद आता रहा है.

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर बटोरी चर्चा

वसीम जाफर

5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं, ऐसे में जाहिर सी बात है कि वसीम जाफर जैसे दिग्गज भी इस सीरीज को लेकर काफी सारी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

सोशल मीडिया पर वसीम जाफर को अक्सर टैग करते हुए फैंस उनके क्रिकेटर और इस जगत से जुड़े कई सवाल पूछते रहते हैं, ऐसे में पूर्व दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं छूटते हैं. बीते दिन की ही बात है जब उनसे राजस्थान रॉयल्स ने फिल्मी दुनिया के 4 क्रिकेटर की तस्वीरें पोस्ट कर नीलामी को लेकर सवाल किया था.

वसीम जाफर ने बताया विराट और रोहित में से कौन है उनका फेवरेट

वसीम जाफर-विराट-रोहित

हालांकि अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर फैन ने उनसे एक सवाल पूछा तो पूर्व खिलाड़ी ने इसका जवाब मजेदार अंदाज में दिया है. दरअसल फैन ने वसीम जाफर को अपने ट्वीट में टैग करते हुए पूछा कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से आप किस खिलाड़ी के फैन हैं?

फैन की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया. फैन के सवाल को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से टैग करते हुए जाफर ने दोनों ही खिलाड़ियों का नाम लिखते हुए कहा कि, दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसके साथ उन्होंने ट्वीट में हैशटैग में इंग्लैंड और भारत लिखा था.

राजस्थान रॉयल्स को वसीम जाफर ने दिया था ऐसा जवाब

वसीम जाफर

बीते बुद्धवार की ही बात है, जब राजस्थान रॉयल्स ने फिल्मों और सीरियलों में जिन एक्टर्स ने खिलाड़ियों किरदार निभाया था, उनकी तस्वीर पोस्ट की थी, और ट्वीट में वसीम जाफर को टैग करते हुए पूछा था कि आप इनमें से आईपीएल 2021 की नीलामी में किस खिलाड़ी को खरीदना पसंद करंगे.

ऐसे में इस ट्वीट का जवाब देते हुए जाफर ने इनमें से एक भी खिलाड़ी का चुनाव न करे हुए एक अलग ही नाम दिया था. उन्होंने चमत्कार फिल्म में निभाए क्रिकेटर के किरदार वाले खिलाड़ी को चुना था, और ट्वीट करते हुए कहा था कि हमें मारको चाहिए.