पैट कमिंस को मंगेतर ने दी बड़ी खुशखबरी, शादी से पहले ही पिता बनने वाला है ये तेज गेंदबाज

Published - 13 May 2021, 03:20 PM

pat cummins- fiance pregnent

आस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (pat cummins) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस बारे में पहले ही खुलासा हुआ था कि, पैट जल्द ही अपनी मंगेतर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन, शादी से पहले ही खिलाड़ी के घर एक बड़ी खुशखबरी ने दस्तक दे दी है. जिसके बारे में जानने के बाद उनके फैंस भी बेहद खुश होने वाले हैं.

कमिंस को मंगेतर ने दी बड़ी खुशखबरी

fiance pregnent

दरअसल आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले पैट कमिंस (pat cummins) जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने शादी नहीं रचाई है. लेकिन, उससे पहले ही उनकी होने वाले मंगेतर ने उन्हें पिता बनने की खुशखबरी दे दी है. पैट की मंगेतर बेकी बॉस्टन (Becky Boston)इस समय प्रेग्नेंट (pat fiance pregnent) हैं. जानकारी के मुताबिक बेकी बॉस्टन की बेबी की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट टी20 वर्ल्ड कप से पहले की है.

दिलचस्प बात तो यह है कि, पिता बनने कि खुशी मिलने के बाद तो तेज गेंदबाज ने अपनी मंगेतर बाॅस्टन के लिए 9.5 मिलियन डॉलर का विला खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर दिया है. हमेशा की तरह इस साल भी दुनियाभर में 9 मई को लोगों ने मदर्स डे को सेलिब्रेट किया गया था. इस खास दिन पर आईपीएल की टीम कोलकाता ने पैट कमिंस की एक तस्वीर साझा लिखा था कि, ‘मदर्स डे के मौके पर इससे अच्छी खबर हो ही नहीं सकती है.’

केकेआर के बाद वॉर्नर की पत्नी ने दी कमिंस को बधाई

खास बात तो यह है कि, इस बारे में खुद पैट कमिंस (pat cummins) की मंगेतर ने एक सोशल मीडिया जरिए अपने फैंस को जानकारी दी है. उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद तेज गेंदबाज के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने भी बधाई दी है. बधाई देते हुए कैंडिस ने कमेंट में लिखा, ‘सेंसेशनल न्यूज’. एक लंबे वक्त से कमिंस और बाॅस्टन एक-दूसरे के साथ रिलेशशिप में हैं.

फिलहाल काफी लंबे वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है. बीते साल ही दोनों ने सगाई कर इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाया था. लेकिन, कोरोना के चलते अभी कमिंस मालदीव में फंसे हैं. क्योंकि आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में 15 मई तक जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लग चुका है.

ऑस्ट्रेलिया में 15 मई तक रद्द होने के चलते मालदीव में फंसे कमिंस समेत सभी कंगारू सदस्य

15 मई तक देश में बाहर से आने वाली सभी यात्राओं पर बैन लगा दिया गया है. यही कारण है कि, अभी कमिंत समेत कई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच और अधिकारियों मालदीव में ही वक्त बिता रहे हैं. भारत में कोरोना से हालात बेहद खराब चुके हैं.

यहां तक बायो बबल में भी ये संक्रमण पहुंच चुका था. इसी के कारण बीसीसीआई ने इस लीग को अस्थगित करने का निर्णय लिया. इस दौरान पैट कमिंस (pat cummins) ने भारत की मदद के लिए 50 हजार यूएस डॉलर भी डोनेट किया था.

Tagged:

केकेआर पैट कमिंस आईपीएल 2021 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.