'जिस तरह से खेला उसके लिए पूरी दुनिया उन्हें सलाम करेगी' MS Dhoni की तारीफ में पूर्व खिलाड़ी ने पढ़े कसीदे
Published - 22 Apr 2022, 08:51 AM

Table of Contents
MS Dhoni: 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी ने सीएसके को आईपीएल 2022 की दूसरी जीत दिलाई, जिसके बाद से ही हर कोई उनकी इस परफ़ोर्मेंस को लेकर अपना बयान देते हुए नजर आ रहा है। अब हाल ही में पूर्व खिलाड़ी ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि एमएस धोनी ने जिस तरह खेला उसके लिए पूरी दुनिया उन्हे सलाम करेगी। साथ ही उन्होंने एमआई के गेंदबाक्सों को लेकर भी सवाल उठाए।
MS Dhoni के लिए पूर्व खिलाड़ी ने कही यह बात
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ की। उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि एमएस धोनी ने जिस तरह खेला उसके लिए पूरी दुनिया उन्हे सलाम करेगी। पार्थिव पटेल ने कहा,
"उन्होंने जिस तरह से खेला उसके लिए पूरी दुनिया उन्हें सलाम करेगी। लोग कह रहे हैं कि उनका स्टॉक बढ़ा और गिर गया, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि गिरा कब था? हर कोई उनकी बल्लेबाजी की स्थिति पर सवाल उठाता है, जिसमें मैं भी शामिल हूं, लेकिन उनके खेल को खुद से ज्यादा कोई नहीं जानता। ऐसा नहीं है कि वह पहली बार किसी खेल को खत्म कर रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद से ही ऐसा किया है।"
Mumbai Indians के गेंदबाजों पर उठाए सवाल
पार्थिव पाटील का मानना है कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने गेंदबाजी का तरीका गलत चुना। उनका कहना है कि गेंदबाजी ने सिर्फ यॉर्कर डालने की कोशिश की है। उन्होंने पिच के धीमेपन का फायदा नहीं उठाया। पार्थिव ने कहा ,
"आपको एमआई गेंदबाजों द्वारा की गई गेंदों की पसंद पर सवाल उठाना होगा। लगातार यॉर्कर डालने की कोशिश में थोड़ा बदलाव करते हुए कटर्स का इस्तेमाल किया जा सकता था। गेंद फंस रही थी और ऐसा पूरे 40 ओवर हुआ।"
MS Dhoni ने चेन्नई को दिलाई दूसरी जीत
21 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेटों के साथ जीत हासिल की। चेन्नई की जीत में एमएस धोनी की अहम भूमिका रही, उन्होंने चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में 16 रन बना कर टीम को जीत दिलाई।
Tagged:
MS Dhoni IPL 2022