'मुझे देखना बंद करो और गेंद फेंको', जानिए क्यों एमएस धोनी ने CSK के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की लगाई थी क्लास

Published - 27 May 2022, 04:02 PM

CSK's throwdown specialist Kondappa Raj Palani reveals his first interaction with MS Dhoni

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी यकीनन भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं। एमएस धोनी का जलवा आईपीएल में ज्यादा रहा है। धोनी की अगुवाई में चेन्नई का प्रदर्शन कोई भूलने वाली चीज नहीं है। उनके नेतृत्व में, सीएसके ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। इसी बीच सीएसके एक आधिकारिक वेबसाइट से बात करते हुए सीएसके के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट ने धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है।

MS Dhoni के साथ ऐसी थी CSK के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की पहली मुलाकात

CSK's throwdown specialist Kondappa Raj Palani reveals his first interaction with MS Dhoni
CSK's throwdown specialist Kondappa Raj Palani reveals his first interaction with MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट कोंडप्पा राज पलानी (Kondappa Raj Palani) ने फ्रेंचाइजी के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है, जब भारत के पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। चेन्नई सुपर किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट से बात करते हुए थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट कोंडप्पा राज पिलानी ने कहा,

“यह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिटायरमेंट के बाद पहला कैंप था। तब मैंने उन्हें पहली बार देखा था। उन्होंने मुझसे कहा क्या आप फेंकने वाले थे। फिर धोनी ने मुझसे गेंद फेंकने को कहा, इसके बाद टीम खुश थी। नेट के गेंदबाज उनके संन्यास के बारे में बात कर रहे थे। सटीफन फ्लेमिंग, माइकल हसी और सभी लोगों ने मुझसे कहा कि धोनी आ रहे हैं उन्हें सावधानीपूर्वक गेंद फेंकना।”

“मेरी पहली दो गेंदें वाइड थीं। अगली गेंद फुल टॉस रही। इसके बाद एमएस धोनी मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि मुझे देखना बंद करो और गेंद फेंको। उन्होंने मुझसे स्वाभाविक रूप से गेंदबाजी करने को कहा। इसके बाद मैंने जहां चाहा वहां गेंदबाजी की। धोनी काफी खुश हुए. तब से वह मुझे मेरे नाम से संबोधित करने लगे।”

ऐसा रहा CSK का प्रदर्शन

CSK Predicted Playing XI

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। चेन्नई इस सीजन खराब प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। 15वें सीजन में सीएसके 14 मैचों में से सिर्फ 4 मुकाबले जीत पाई। 8 अंकों के साथ वह 9वें स्थान पर रही। सीजन की शुरुआत में टीम की कमान रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके बाद एक बार फिर एमएस धोनी को बीच सीजन कप्तान बनाया गया।

Tagged:

MS Dhoni IPL 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.