shahid afridi 1458967386

शाहिद अफरीदी के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबे जाहिर किये है. शाहिद के भारत विरोधी बयान को इस खिलाड़ी ने भी सही ठहराते हुए उसे नेशनल हीरो बताया है.

गौरतलब है कि अफरीदी ने कुछ ही दिनों पहले ट्वीट के जरिए भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे को लेकर जहर उगला था. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अहमद शहजाद ने शाहिद अफरीदी के इस बयान का समर्थन किया है. अहमद शहजाद ने अफरीदी के समर्थन में ट्वीट किया कि पड़ोसी होने के नाते हमें अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझना चाहिए तथा एक दूसरे के बाच प्यार और सद्भभावना का संदेश देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा है कि जिस तरह से भारतीय साथियों ने हमारे राष्ट्रीय हीरो शाहीद अफरीदी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं उससे मुझे दुख पहुंचा है.
sassदरअसल पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी अपने ट्वीट को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चे में हैं. शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर ट्वीट किया था और कहा था कि भारतीय सैन्य बल कश्मीर में निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रही है और खुलेआम मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है. इतना ही नही अफरीदी ने कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर भी कह दिया था. आपको याद दिला दें कि अफरीदी के इस ट्वीट से पहले भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में करीब 10 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. भारतीय जवानों की इस कार्रवाई के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया था.

बता दें अफरीदी के इस बयान के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान कपिल देव, टीम के गब्बर शिखर धवन, इशांत शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाडियों ने अफरीदी को नसीहत दे डाली है.
campaign image20170123155018शिखर धवन ने ट्वीट कर शाहिद अफरीदी से कहा है कि ‘ पहले खुद के देश की हालत सुधारो. अपनी सोच अपने पास रखो. अपने देश का जो हम कर रहे हैं वो अच्छा ही हैं और आगे जो करना है वो हमें अच्छे से पता है. ज्यादा दिमाग मत लगाओ.’ इशांत शर्मा ने अफरीदी की बातों को आधारहीन बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कश्मीर शुरू से ही भारत का हिस्सा था और आगे भी रहेगा.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *