पैसे-पैसे को मोहताज हुआ पाकिस्तान, 6 रुपये में भी बाबर के मैच की नहीं बिक रही टिकट, वायरल हुई तस्वीरें
Published - 04 Feb 2023, 05:13 AM

पाकिस्तान (Pakistan) की वित्तीय स्थिति इस समय कुछ ठीक नहीं चल रही है. शाहबाज़ शरीफ का देश इस समय पैसों-पैसों का मोहताज है. वह अपने कर्मचारियों तक की सैलरी नहीं दे पा रहे हैं. देश इस कदर कंगाली की ओर चल पड़ा है कि रेलवे के पास डीज़ल तक खरीदने के लिए फूटी कौड़ी नहीं है. वहीं ऐसी नाज़ुक हालत के बीच अब चंद दिनों में पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज़ होने जा रहा है. जिससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ओर पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अहमद एक दूसरे के आमने सामने होंगे.
Pakistan Super League से पहले आमने सामने होंगे बाबर-सरफ़राज़
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का आंठवा संस्करण 13 फरवरी से शुरू होने वाला है. जिसके लिए पाकिस्तान में हर कोई उत्साहित है. पीएसएल इन मुश्किल हालत में देश के लिए मनोरंजन का काम करेगा. वहीं अब इस रोमांचक टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान (Pakistan) के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म और पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अहमद के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
दरअसल, बलूचिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन बाबर और सरफ़राज़ के बीच 5 फरवरी को एक एग्जीबिशन मैच करवा रही है. जिसमें पाकिस्तान के दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. जिसका हिस्सा बाबर और सरफ़राज़ के अलावा मोहम्मद हारिस, वहाब रियाज़, शाहिद अफरीदी, उमर अकमल , नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी भी होंगे.
6 रूपये की बिक रही है टिकट
आपको बता दें कि बाबर आज़म पेशावर जाल्मी का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे. जबकि सरफ़राज़ अहमद के हाथों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कमान होगी. पीएसएल से पहले 5 फरवरी को यह महा मुकाबला खेला जाएगा. ग़ौरतलब है कि इस दिलचस्प मुकाबले की टिकट काफी ज़्यादा सस्ते में मिल रही है.
जिससे हर कोई हैरान है. इस एग्जिबीशन मुकाबले की एक टिकट की रकम सिर्फ 20 पाकिस्तानी रूपये है. जोकि भारतीय मुद्रा के मुताबिक महज़ 6 रूपये की है. ग़ौरतलब है कि देश में गरीबी होने की वजह से लोगों को 20 रूपये की टिकट भी महंगी लग रही है. ऐसे में आयोजकों पर इस महामुकाबले में फैंस का जमावड़ा लगाने की बड़ी चुनौती होगी.
Tagged:
सरफराज अहमद psl 2023 बाबर आजम PSL Pakistan Super League babar azam PCB Pakistan Cricket Team Sarfaraz Ahmed