"अगली बार असली...", जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, शर्म से पानी-पानी हो गए पाक पीएम

Published - 28 Oct 2022, 04:07 PM

PAK vs ZIM - Zimbabwe President

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले को जिम्बाब्वे ने 1 रन से जीता। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया है। वहीं पाकिस्तान की टीम की इस टूर्नामेंट में दूसरी करारी शिकस्त मिली। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। जहां टीम को जीतने के लिए आखिरी ओवर में महज 11 रनो की दरकार थी। लेकिन पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज जीत से महज 3 रन शेष आउट होकर पवेलियन जाकर बैठ गए।

लेकिन इस मैच में मैदानी जंग देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये लड़ाई मैदान से हटकर दो देशो के बीच की जंग बन गई है। जहां पहले नकली मिस्टर बीन को लेकर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म ट्विटर पर पाकिस्तान की हार के बाद घेरते हुए कमेंट किया। जिसके जवाब में लगता है पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भी बीच में कूद गए है। चलिए बताते है उन्होंने जवाब में क्या प्रतिक्रिया दी-

पाकिस्तानी पीएम ने दिया जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को जवाब

पाकिस्तान (PAK vs ZIM) को हराकर जिम्बाब्वे की टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए वहां के राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई दी। तो वहीं उन्होंने मिस्टर बीन को टैग करते हुए पाकिस्तान को ताना भी मारा। जिसके बाद मिस्टर बीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। दरअसल, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने लिखा कि, 'जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत! शेवरॉन को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।

जिसके बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने देर न करते हुए ट्विट में लिखा, 'हो सकता है कि हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों को बाउंस बैक करने की एक अजीब आदत है। मिस्टर प्रेज़िडेंट बधाई हो। आपकी टीम ने आज सच में अच्छा खेला।

क्या है मिस्टर बीन का मामला?

Mr. Bean Controversy T20 WC 2022: असली और नकली मिस्टर बीन की कहानी, जिसने जिम्बाब्वे-पाकिस्तान के फैन्स में जंग करवा दी! - pakistan vs zimbabwe what is mr bean controversy all you

जिम्बाब्वे की जीत के बाद वहां के राष्ट्रपति ने मिस्टर बीन को लेकर पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर तंज कसा। जिसका जवाब पाकिस्तानी पीएम भी देते हुए नजर आए। बता दें कि जिम्बाब्वे में असली मिस्टर बीन का एक कार्यक्रम होना था जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान को दी गई थी। लेकिन इस शॉ में असली मिस्टर बीन तो नहीं आया लेकिन पाकिस्तान ने बड़ी चालाकी के साथ उनके जैसा दिखने वाले शख्स को लेकर जिम्बाब्वे में चले गए। वहीं नकली मिस्टर बीन के जाने से वहां के लोगो में निराशा और गुस्सा देखा गया था। जिसके चलते राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को तंज कसा।

Tagged:

PAK vs ZIM ICC T20 World Cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.