इंग्लैंड के खिलाफ चीटिंग पर उतर आया था पाकिस्तान, लेकिन झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, वायरल हुआ धोखे का VIDEO

Published - 05 Dec 2022, 01:03 PM

Pakistan team cheated against England to win, watch video

इंग्लैंड के खिलाफ चीटिंग पर उतर आया था पाकिस्तान, लेकिन झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, वायरल हुआ धोखे का VIDEO∼

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला जा रहा पहले टेस्ट की नतीजा आ चुका है. मेहमान टीम ने मेजबान को घर में ही 22 साल बाद 74 रनों से धूल चटा दी है. एक समय ऐसा लग रहा था कि कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर बड़ी गलती कर दी है, लेकिन उन्होंने माइंड गेंम खेलते हुए पाकिस्तान को हारने पर मजबूर कर दिया.

वहीं इस मुकाबले के अंतिम ते दूसरे सेशन में एक हैरान कर देने वाला नजरा देखने को मिला. पाकिस्तान की पारी के दौरान 72वें में जो कुछ हुआ उसके बाद फैंस की नहीं इंग्लिश खिलाड़ियों की भी आखें फटी की फटी रह गई. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर चीटिंग के आरोप लगा रहे हैं.

VIDEO: टेस्ट मैच में चीटिंग पर उतारू हुआ पाकिस्तान

PAK vs ENG 2022
PAK vs ENG 2022

क्रिकेट के मैदान पर टेस्ट हो या वनडे अंपायरिंग हमेशा से ही शक के घेरे में रही है.ऐस ही कुछ नजारा रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के 72वें ओवर में देखने तो मिला. जब जैक लीच ने पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान (Agha Salman) के बोल डाली तो वह उनके सीधा पैड पर जा लगी. उसके बाद जोरदार LWB की अपील की गई. अंपायर के आउट दिए जाने के बाद सलमान ने रिव्यू लेने का फैसला किया.

उसके बाद जब हॉक-आई (Hawk-Eye) पर बारीकी से चैक किया गया तो यह नजारा देखने के बाग हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि बॉल विकेटो से तोड़ा ऊपर जा रही थी. जिसके बाद अंपयार को अपना फैसला वापस लेते हुए नॉटआउट करार देना पड़ा. अंपयार के इस फैंस के बाद इंग्लिश टीम के होश उड़ गए. इस घटना के बाद सोसल मीडिया पर फैंस पाकिस्तानी टीम पर चीटिंग के आरोप लगा रहे हैं.

https://twitter.com/cricket_zn/status/1599710458155761664

सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास

https://twitter.com/ssr__1998/status/1599703534161002496

और पढ़े: “खुदा के लिए दाढ़ी रखकर झूठ बोलना बंद कर दें”, LIVE टीवी पर रमीज़ राजा ने अपने ही खिलाड़ी की कर दी थी फजीहत

Tagged:

ben stokes babar azam PAK vs ENG Agha Salman PAK vs ENG 1st Test 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.