"क्रिकेट छोड़ कर गिल्ली-डंडा पकड़ लो", अपने ही घर में सूपड़ा साफ होने की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 19 Dec 2022, 11:43 AM

PAK vs ENG - 3rd Test - Pakistan Team Troll

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 टेस्ट मैचो की श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम पहले से ही पाक सरजमीं पर 2-0 से सीरीज गवां चुकीं है। जिसके बाद पाक टीम तीसरे मुकाबले में अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरी। लेकिन, इस मुकाबले में वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि पाक टीम यह मुकाबला भी हार जाएगी।

पहली पारी में पाक टीम महज 304 रनों पर ऑल आउट हुई तो वही दूसरी पारी में इग्लैंड ने पाक टीम को 216 रनों पर ही समेट दिया। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को हारने के बिल्कुल करीब नजर आ रही है। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर मेजबान टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

216 पर सिमटी पाक टीम तो फैंस ने किया ट्रोल

Pakistan vs England, 3rd Test, Day 1 Highlights: England Trail Pakistan By 297 Runs At Stumps | Cricket News

पाकिस्तान और इग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीसरे मुकाबले का तीसरा दिन खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम महज 304 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लिश टी ने 354 रन बनाए और पाक पर 50 रन की बढ़त हासिल की।

बढ़त का पीछा करते हुए मेजबान टीम 216 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। बाबर आजम एंड कम्पनी ज्यादा देर तक मेहमान टीम की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। जिसके बाद फैंस का भड़क उठे हैं।

बाबर की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड (PAK vs ENG) की टीम के सामने सिर्फ 166 रनों का लक्ष्य रखा है। इसी बीच फैंस पाकिस्तानी की किरकिरी करने का कोई मौका नही छोड़ते है। फैंस पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देकर अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं।

https://twitter.com/Ibrahimpinjarie/status/1604796314880876544

https://twitter.com/Danisha056/status/1604797409778929665

Tagged:

babar azam Pakistan Cricket Team ben stokes PAK vs ENG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.