PAK vs AUS: पाकिस्तान में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं एरोन फिंच, कही ये दिलचस्प बात
Published - 05 Feb 2022, 01:36 PM

Table of Contents
PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को दोनों सरकार की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है. यह दौरा 4 मार्च से शुरू होगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट और दो वनडे और एक टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. पाकिस्तान लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वंचित है ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच पाकिस्तान में खेलने के लिए बेताब हैं. दौरे से पहले उन्होंने इसे लेकर बयान दिया है.
24 साल बाद होंगे आमने सामने
पाकिस्तान में पिछले कुछ वक्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डामाडोल स्थिति में है. क्योंकि वहां सिक्योरिटी का सबसे बड़ा इशू रहता है. अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में खेलने गई हुए थी. मैच से एक दिन पहले टीम को धमकी मिली. जिसके बाद सिक्योरिटी न्यूजीलैंड की टीम वहां से वापस अपने देश लौट आई. जिसके बाद पूरे विश्व में पाकिस्तान की काफी मजाक बनाई गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हैं.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी20 मैच होंगे, जिसके आने वाले दिनों में टीमों की घोषणा होने की उम्मीद है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पाकिस्तान दौरे की तारीखों की पुष्टि कर दी है. 1998 के बाद से यह ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा है जब मार्क टेलर की टीम ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी.
'पाकिस्तान जाने का और इंतजार नहीं कर सकता'
ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच पाकिस्तान में खेलने के लिए खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया था. वही इस सीरीज में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जिस पर आरोन फिंच का कहना है कि
" पाकिस्तान लंबे समय से (अंतरराष्ट्रीय) क्रिकेट से वंचित है, और विश्व क्रिकेट एक बेहतर जगह पर है. पाकिस्तान एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में फल-फूल रहा है. मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करना होगा कि खेल उतना ही टिकाऊ हो, जितना कि यह दुनियाभर में हो सकता है, अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हम खेल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और जहां तक मुझे पता है, हमारे पास टीम चुनने के लिए पूरी ताकत वाला पूल होगा."
यहां देखें पूरा शेड्यूल
यह दौरा अब रावलपिंडी में 4-8 मार्च से खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट और 29 मार्च से 5 अप्रैल तक खेले जाने वाले चार सफेद गेंद के मैच के साथ शुरू और समाप्त होगा. पहले टेस्ट स्थल में बदलाव का मतलब है कि दूसरा टेस्ट कराची में 12-16 मार्च और तीसरा लाहौर में 21-25 मार्च तक खेला जाएगा.
27 फरवरी - इस्लामाबाद पहुंचेंगे
4-8 मार्च - पहला टेस्ट, रावलपिंडी
12-16 मार्च - दूसरा टेस्ट, कराची
21-25 मार्च - तीसरा टेस्ट, लाहौर
29 मार्च - पहला वनडे, रावलपिंडी
31 मार्च - दूसरा वनडे, रावलपिंडी
2 अप्रैल - तीसरा वनडे, रावलपिंडी
5 अप्रैल - एकतरफा टी20ई, रावलपिंडी
6 अप्रैल - वापसी
Tagged:
pakistan pak vs aus PAK vs AUS 2022 aaron finch