एकमात्र भारतीय खिलाड़ी जिसने बिना लीगल गेंद डाले हासिल किया था अपना पहला विकेट
Published - 07 May 2020, 09:11 AM

Table of Contents
क्रिकेट के खेल को आंकड़ो का खेल कहा जाता हैं. क्रिकेट का कोई मैच खेला जा रहा हो और रिकार्ड्स ना बने ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. एक सीधी और सुलझी हुई भाषा में कहा जाए, तो क्रिकेट और रिकार्ड्स एक दूसरे के पर्यायवाची हैं. किसी मैच में रिकार्ड्स बनते हैं, तो किसी मुकाबलें में अनगिनत रिकार्ड्स को टूटते हुए देखा जाता हैं.
इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसा रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको शायद ही पहले कभी पता होगा. क्या आपने कभी ऐसा सोचा है या ऐसा सुना हैं, कि कोई गेंदबाज बिना गेंद डाले विकेट हासिल करे… नहीं ना…
आप सोच रहे होगे, कि भला यह कैसे संभव हैं. बिना गेंद डाले कोई भी गेंदबाज विकेट कैसे हासिल कर सकता हैं. मगर यह बात एकदम सच हैं. बात अगर सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी की करे, तो इस फॉर्मेट में अभी तक सिर्फ एकमात्र ऐसा खिलाड़ी रहा हैं, जिसने बिना ऑफिसियल बॉल डाले ही अपनी पहली विकेट हासिल की हैं.
कोहली ने रचा था यह इतिहास
दरअसल यह विकेट इस खिलाड़ी ने अपनी वाइड बॉल पर हासिल की थी और यह खिलाड़ी अन्य कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. जी हां, रन मशीन विराट कोहली... आप सभी विराट कोहली को रन बनाते, शतक बनाते, मैदान पर रिकार्ड्स की बारिश करते बार बार और लगभग हर एक मैच में देखा होगा, लेकिन कोहली के इस विराट रिकॉर्ड के बारे में शायद आपको आज पहली बार ही पता लग रहा होगा. मगर यह बात एकदम सच हैं.
विराट कोहली ने बिना ऑफिसियल कोई गेंद डाले T-20I में अपनी पहली विकेट ली थी. विकेट भी कोई ऐसी या वैसी नही, बल्कि दिग्गज केविन पीटरसन की.
साल 2011 में हुए यह कारनामा
साल 2011 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गयी थी और इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर एकमात्र टी20 मैच खेला गया था. इसी मुकाबलें के दौरान दुनिया ने विराट कोहली को यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते देखा था. दरअसल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 का स्कोर बनाया था और मेजबान इंग्लैंड के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था.
इंग्लैंड की पारी के दौरान कप्तान एमएस धोनी ने सातवें ओवर के बाद विराट के हाथों में गेंद थमाई. कोहली के सामने उस समय स्ट्राइक पर केविन पीटरसन थे. कोहली की पहली ही गेंद विकेट से काफी दूर जा गिरी और वाइड रही, लेकिन टर्न करती गेंद को हिट करने के चक्कर में केविन क्रीज से काफी बाहर आ गये और महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टंप करने का कोई भी मौका अपने हाथों से जाने नहीं दिया.
पीटरसन भी रह गये थे हैरान
विराट कोहली के द्वारा आउट होने के बाद केविन पीटरसन भी एकदम हक्के बक्के रह गये थे. पीटरसन 23 गेंदों के भीतर 33 रन बनाकर आउट हुए थे, हालांकि इंग्लैंड ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था.
इसी तरह विराट कोहली ने बिना कोई ऑफिसियल गेंद डाले अपनी पहली टी20I विकेट प्राप्त की थी.
इन दिग्गजों को कर चुके है आउट
31 वर्षीय विराट कोहली को समय समय पर गेंदबाजी करते देखा जा सकता है. आप सभी को शायद नहीं पता होगा लेकिन किंग कोहली एकदिवसीय और टी20I में चार चार विकेट ले चुके है.
बतौर गेंदबाज विराट कोहली ने वनडे में एलिस्टर कुक, क्रेग क्रिस्वेटर, क्विंटन डी कॉक और ब्रेंडन मैकुलम को अपना शिकार बनाया है, जबकि टी20I में वह केविन पीटरसन, समित पटेल, मोहम्मद हफीज और जोनाथन चार्ल्स को आउट कर चुके है.
Tagged:
केविन पीटरसन विराट कोहली