श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, टीम इंडिया में एंट्री के खुले दरवाजे

Published - 01 Feb 2023, 11:55 AM

These 3 Players Might Replace Shreyas Iyer in Border-Gavaskar Trophy

भारत के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जुड़ी एक बुरी खबर फैंस के सामने आई है। दरअसल वे अभी भी पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं, इसी के चलते ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच से बाहर रहने वाले हैं। उनकी पीठ का दर्द अभी तक ठीक नहीं हुआ है। बता दें यदि अय्यर की चोट गंभीर है और वह पूरी श्रंखला से भी बाहर हो सकते हैं, तो इस परिस्थिति में यह तीन प्लेयर उनको रिप्लेस कर सकते हैं, खास बात यह है कि इसमें गिल और SKY का नाम शामिल नहीं है:-

1.) अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

34 साल के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) श्रेयस अय्यर का स्थान ले सकते हैं। घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में रहाणे के बल्ले ने हाल ही में आग उगली है। इस टूर्नामेंट में रहाणे ने 7 मैचों की तकरीबन 11 पारियों में शानदार कुल 634 रन कूटे हैं।

इस दौरान अजिंक्य का इकोनॉमी रेट लगभग 57.63 का रहा है और इसी बीच अजिंक्य रहाणे ने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। रहाणे बहुत लंबे अंतराल से ही भारतीय टीम में वापसी की प्रतीक्षा में हैं और अब उनको वापसी का यह शानदार मौका मिल सकता है। अजिंक्य ने टीम इंडिया के लिए 82 टेस्ट में शानदार 4931 रन भी बनाए हैं।

2.) पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

विस्फोटक युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी इंडियन टेस्ट टीम में इस दौरान वापसी कर सकते हैं। पृथ्वी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार तिहरा शतक भी ठोका था। इस इनिंग के बाद शॉ को चयनकर्ता ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 स्क्वाड का भी हिस्सा बनाया। इसी क्रम में अब चयनकर्ता शॉ को उनके फर्स्ट क्लास प्रदर्शन को मध्य नजर रखकर भारतीय टेस्ट टीम के दल में श्रेयस की रिप्लेसमेंट के तौर पर अवसर दे सकते हैं। शॉ के नाम 5 टेस्ट में 1 शानदार शतक और 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

3.) सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

25 साल के रन मशीन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी श्रेयस की परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। खान भी अय्यर की तरह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। इसके साथ-साथ बीते समय में इस युवा प्लेयर ने लगातार घरेलू क्रिकेट में बल्ले से रनों का अंबार लगा दिया है। चयनकर्ता लगातार सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पर नजरे बनाएं हुए हैं। खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 37 मुकाबलों में तकरीबन 79.65 की औसत से शानदार 3505 रन ठोके हैं। ऐसे में उन्हें श्रेयस अय्यर की रिप्लेसमेंट के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें - “मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं”, भारत में आते ही बदले लॉकी फर्ग्युसन के सुर, हार्दिक पांड्या को बताया विलियमसन से भी बेहतरीन कप्तान

Watch: Shaw will play In The 3rd T20 Against New Zealand.

Tagged:

ajinkya rahane श्रेयस अय्यर Sarfaraz Khan अंजिक्य रहाणे shreyas iyer सरफराज खान
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.