ODI में 8वें स्थान और उससे नीचे बल्लेबाजी आते हुए सर्वाधिक स्कोर करने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी
Published - 10 Aug 2021, 04:21 PM

Table of Contents
ODI क्रिकेट सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट में से एक हैं। वनडे क्रिकेट में यूँ तो ज्यादातर टैलेंडर को ज्यादा बल्लेबाजी नहीं मिलती लेकिन अगर पारी कॉलप्स हो जाए तो उनके ऊपर पारी को संभालने और एक बड़े स्कोर खड़े करने की जिम्मेदारी भी होती हैं। कुछ टीमें ऐसे भी है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिनके टैलेंडर एक ऑलराउंडर की तरह साबित होते हैं।
यूँ तो हमने भारतीय टीम को कई बार देखा है दूसरे के टेल को आउट करने में बहुत ज्यादा समय लगता हैं लेकिन कई मौके ऐसे भी आया जब भारतीय टैलेंडर ने विपक्षी टीम को काफी परेशान किया। आज हम इस लेख में 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारें में देखेंगे जिन्होंने नंबर 8 या उससे नीचे आकर एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाया।
4. अजीत आगरकर : 67* बनाम ज़िम्बाब्वे
इस सूची में चौथे स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत आगरकर मौजूद हैं। अजीत आगरकर भारत के लिए वनडे में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक थे और अक्सर वह बल्ले से भी टीम को कभी साथ दिया करते थे। कुछ ऐसा ही उन्होंने एक बार साल 2000 में किया।
अजीत आगरकर ने साल 2000 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ राजकोट में खेले गए मैच में भारत के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने उस मैच में 25 गेंदों में 268 की स्ट्राइक रेट से 67 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े। भारतीय टीम ने अजीत आगरकर के आतिशी पारी के मदद से ज़िम्बाब्वे के सामने 302 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दी और अंत में भारतीय टीम ने मैच को 39 रनों से जीत लिया।
3. जय प्रकाश यादव : 69 बनाम ज़िम्बाब्वे
इस सूची में अगला नाम जय प्रकाश यादव का हैं। यूँ तो जय प्रकाश यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए उतने लंबे समय तक नहीं खेले लेकिन उसके बावजूद भी वह इस सूची में शामिल हैं। जय प्रकाश यादव एक ऑलराउंडर थे और वह भी सर में लंबे बाल रखने के लिए प्रसिद्ध थे।
जय प्रकाश यादव ने ये उपलब्धि साल 2005 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल की थी। उस मैच में भारतीय टीम को 216 रनों का लक्ष्य मिला था मगर भारतीय टीम ने अपने 8 विकेट महज 44 रन पर ही खो दिया था। जय प्रकाश यादव ने 9वें स्थान पर आकर भारतीय टीम के लिए 69 रनों की पारी खेली मगर वो टीम को जीत दिलाने में असफल रहें।
2. दीपक चाहर : 69* बनाम श्रीलंका
8 या उससे नीचे पायदान पर आकर भारतीय टीम के लिए ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सबसे नवीनतम एंट्री दीपक चाहर की हुई हैं। दीपक चाहर यूं तो अपने स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते है लेकिन जरूरत पड़ने पर वह बल्ले से भी टीम का साथ दे सकते हैं। इसका उदाहरण उन्होंने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए भी दिया था।
दीपक चाहर ने ये उपलब्धि कोलंबो में श्रीलंका के साथ खेले गए मैच के दौरान हासिल की। उन्होंने इस मैच में भारतीय टीम के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए आकर 69 रन की नाबाद पारी खेली। ये पारी उस समय आयी जब भारतीय टीम हार के करीब थी और दीपक चाहर ने अपनी पारी से पूरा मैच ही पलट दिया और भारतीय टीम ने इस मैच को 3 विकेटों से अपने नाम कर लिया।
1. रवींद्र जडेजा : 77 बनाम न्यूज़ीलैंड
ODI में भारतीय टीम के लिए 8 या उससे नीचे आकर सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के पास हैं। रविंद्र जडेजा आज वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। वह आज बल्ले और गेंद दोनों से ही भारतीय टीम के लिए निरंतर प्रदर्शन करते हैं।
रवींद्र जडेजा ने ये उपलब्धि साल 2019 में न्यूज़ीलैंड के साथ विश्व कप सेमीफाइनल में दर्ज किया था। इस मैच में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड ने 240 रनों का लक्ष्य दिया था फाइनल में जगह बनाने के लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम शुरू में ही डगमगा गयी और उन्होंने महज 5 के स्कोर पर अपने टॉप 3 बल्लेबाज गवाँ दिया। भारतीय टीम के लिए नंबर 8 पर आकर रवींद्र जडेजा ने उस मैच में 77 रनों की पारी खेली लेकिन वो पारी भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाने में असफल रही और भारतीय टीम इस मुकाबले को 18 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी।
Tagged:
दीपक चाहर रवींद्र जडेजा