साल 2021 खत्म हो रहा है और नए साल की शुरूआत हो रही है. इस साल क्रिकेट जगत में कई नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा तो कई टीम के महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए. इसी साल पहली बार टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का खिताबी मुकाबला संपन्न हुआ और टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट भी खेला गया. जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीतकर पहली बार इतिहास रचा.
इस साल कई ऐसे प्लेयर भी रहे जो पूरे साल चर्चा में रहे. किसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तो किसी ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में साल 2021 की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11 (Best ODI Playing XI) टीम की बात करने जा रहे हैं. जिसमें क्रिकेट जगत से कई मशहूर खिलाड़ियों के नाम शामिल है. ऐसे में इस ऑर्टिकल के जरिए डालते हैं इस पर एक नजर….
पॉल स्टर्लिंग
ओपनिंग के तौर पर हमने इस लिस्ट में पहले स्थान पर आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) का नाम चुना है जिन्होंने साल 2021 में 50 ओवर के फॉर्मेट वाले मैच में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए.
इस साल (2021) उन्होंने कुल 14 मैच खेले. जिसमें 54.23 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 705 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 131 रन रहा. वहीं उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 79.66 का रहा.