kyle jaimison, NZ vs BAN
Courtesy: Google Image

न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी से ड्रॉ हो गई है. मेहमान टीम बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड को उनके घर पर हरा कर इतिहास रच दिया. जबकि मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड ने क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी कर उन्हें एक पारी और 117 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ कि आईसीसी (ICC) ने कीवी टीम के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमिसन (Kyle Jaimison) की मैच फीस पर 15 % जुर्माना लगाया है.

जैमिसन ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग: NZ vs BAN

kyle jaimison
Courtesy: Google image

दरअसल तेज़ गेंदबाज़ जैमिसन ने बांग्लादेश के खिलाड़ी यासिर अली को पवेलियन भेजने के बाद (आउट करने के बाद) अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसके चलते आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) द्वारा उन पर ये पेनल्टी लगाई गई. आईसीसी (ICC) के बयान के मुताबिक, जैमिसन ने प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन किया जोकि

“एक इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी भाषा, एक्शन या हाव भाव का इस्तेमाल करने से संबंधित है जो एक बल्लेबाज को आउट होने बाद आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकता है.”

जैमिसन पहले भी कर चुके हैं ये हरकत

Kyle Jaimison
Courtesy: Google Image

क्राईस्टचरच (Christchurch) में दूसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद जैमिसन के अनुशासत्मक रिकॉर्ड में उनकी इस हरकत की वजह से एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है. बता दें कि इस खिलाड़ी का ये बीते 24 महीने में ये नियमों का तीसरा उल्लंघन था जिसके चलते डिमेरिट पॉइंट उनके 3 हो गए हैं.

इससे पहले 23 मार्च 2021 को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ क्राइस्टचर्च में एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) में और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ तौरेंगा में 28 दिसंबर 2020 को टेस्ट मैच के दौरान जैमिसन आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नज़र आए थे.

आईसीसी के मुताबिक, यह इंसिडेंट सोमवार को बांग्लादेश की पहली इनिंग के 41वें ओवर में हुआ, जब कीवी तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमिसन ने बांग्लादेशी खिलाड़ी यासिर अली को आउट किया था और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. बहरहाल, जैमिसन ने उल्लंघन और मैच अंपायर जेफ के द्वारा लगाई गई पेनल्टी को एक्सेप्ट (स्वीकार) कर लिया है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | NZ vs BAN Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| NZ vs BAN News and Updates | Cricket Live Score