IPL खत्म होते ही साई सुदर्शन को आया केन विलियमसन का फोन, कह दिया कुछ ऐसा जो जय शाह भी नहीं कह सके
Published - 01 Jun 2023, 06:12 AM

Table of Contents
आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया उन खिलाड़ियों में से एक गुजरात के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने भी इस बार अपना जलवा बिखेरा. गुजरात टाइटंस को सांई सुदर्शन के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी मिला है. गुजरात ने उन्हें मौका दिया और सुदर्शन ने भी मौके का बाखूबी फायदा उठाया और अपना जोहर पूरी दुनिया को दिखा दिया. साई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके के बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया था और एक धमाकेदार पारी खेली थी. इस पारी के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने उन्हें फोन कॉल किया है.
विलियमसन बहुत अच्छे व्यक्ति हैं- साई सुदर्शन
"केन विलयमसन बहुत अच्छे हैं. मैं कुछ हफ्ते पहले उनसे कॉल पर बात कर रहा था. उन्होंने मुझे खुद मैसेज किया की मैं कभी भी उन्हें कॉल कर सकता हूं. उनसे मैं कभी क्रिकेट पर बातचीत कर सकता हूं. उन्होंने मुझे फाइनल के बाद टेक्स्ट किया और कहा कि आपने शानदाऱ खेल दिखाया है. विलियमसन की इस बात से मुझे बहुत खुशी हो रही है".
Sai Sudharsan said "Kane Williamson is sweet, I was having a conversation with him over the phone a few weeks back, he himself messaged me saying I could call him anytime & have a conversation over cricket, he texted after finals saying "You did a great job", I feel so happy".… pic.twitter.com/9uED4YBzHl
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2023
चोटिल चल रहे हैं केन विलयमसन
साई सुदर्शन का लाजवाब प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: धोनी के फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा पर भड़का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, खुलेआम नीचा दिखाते हुए दिया ऐसा बयान
Tagged:
kane williamson CSK vs GT IPL 2023 Sai Sudarshan