IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने जड़ा लगातार दो छक्का तो, पत्नी नताशा का आया रियक्शन, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 224 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. पहले दो मैच से बाहर बैठे रोहित शर्मा ने वापसी करते हुए अंतिम और निर्णायक मैच में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन, पूरे मैच में सबसे शानदार रही आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडया के छक्के. उन्होंने जॉर्डन की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर सभी का मन मोह लिया.
हार्दिक पांडया की पत्नी नताशा ने बजाई तालियां
भारतीय पारी का 19वां ओवर फेंकने के लिए तैयार थे क्रिस जोर्डन ने, उन्हें अंदाजा भी नहीं रह होगा कि उनके साथ क्या होने वाला है. उनके सामने थे भी भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांडया. जो लम्बे-लम्बे छक्के लगाने में माहिर हैं. उन्होंने जॉर्डन को भी नहीं छोड़ा. और जड़ दिया दनादन दो लगातार छक्के. उनके इन छक्कों को देखकर स्टैंड में मौजूद उनकी पत्नी और अभिनेत्री नताशा स्टेंकोविक ने खड़े होकर तालियां बजाईं. जिसे देखकर उनके पति का भी हौसला बढ़ गया और हार्दिक ने सिर्फ 17 गेंद में 39 रन जड़ दिए.
#HardikPandya 2 #Sixers
& his #wife enjoying 😍😘❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤#INDvsEND #RohitSharma #rohirat #ViratKohli #SuryakumarYadav #India_With_PM_Modi #Maharashtra #MaharashtraGovernment #Vazegate #VazeGateExplodes @MahendraDada pic.twitter.com/MmMFwJj7y9— Mahendra Kharat (DADA) (@MahendraDada) March 20, 2021
हम बताएंगे क्या हुआ जॉर्डन की पहली दो गेंदों पर
क्रिस जॉर्डन भारतीय पारी का 19वां और अपना चौथा ओवर फेंकने के लिए तैयार थे. उनके सामने हार्दिक पूरे जोश में. जैसे ही जॉर्डन ने पहली लेंथ गेंद फेंकी हार्दिक पांडया ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से घुमा दिया और गेंद गिरी सीधे बाउन्ड्री लाइन के बाहर और छक्का. कुछ सेकेंड बाद ही जॉर्डन ने 143.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, पंड्या ने बल्ला घुमाया और गेंद मिडविकेट बाउन्ड्री के ऊपर से छह रन. उनका यह छक्का देखकर खुद कप्तान कोहली भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए.
Tagged:
हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक