नासिर हुसैन ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस कीवी तेज गेंदबाज को बताया भविष्य का 'सुपरस्टार'

Published - 22 Jun 2021, 06:51 AM

"पाकिस्तान में टॉयलेट जाने से डर लगता है", इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ने खोली पाकिस्तान की पोल

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर काइल जैमिसन (kyle jamieson) छाए हुए हैं. हाल ही में उन्हें लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल इस मुकाबले के पहले दिन से ही वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के लिए के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हो चुके इस तेज गेंदबाज को लेकर पूर्व क्रिकेटर का क्या कहना है, जानते हैं इस खबर के जरिए...

अंग्रेजी कमेंटेटर ने जैमिसन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Nasser Hussain

टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद से ही हर मुकाबले में आक्रामक गेंदबाजी कर रहे कीवी क्रिकेटर चर्चा चारों तरफ हो रही है. नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का कहना है कि, वो भविष्य के सुपरस्टार हैं. क्योंकि इन दिनों वो जिस जगह भी जा रहे हैं वहां विरोधी टीम के खिलाफ सबसे किफायती गेंदबाज साबित हो रहे हैं. चारों तरफ उनके प्रदर्शन को लेकर दिग्गज तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

यहां तक कि, अब साउथैम्पटन में भी खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया है. 5 विकेट हॉल लेकर उन्होंने इस मैच में एक नया इतिहास रच दिया है. इस बारे में बातचीत करते हुए हाल ही में नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बयान देते हुए कहा कि,

"अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसकी (काइल जैमिसन) निरंतरता और प्रभाव काफी बड़ा है. उसने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वो 5 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. आते ही इतना गहरा प्रभाव छोड़ना बड़ी बात है."

भविष्य का सुपरस्टार बनेगा जैमिसन- इंग्लिश पूर्व क्रिकेटर

फिलहाल इस समय कीवी टीम का ये गेंदबाज भारतीय टीम के खिलाफ अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए छाया हुआ है. पहली पारी में उन्होंने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. टीम इंडिया की पहली पारी का अंत महज 217 रन पर करने में उनकी अहम भूमिका रही. इस सिलसिले में बात करते हुए नासिल हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि,

"जैमिसन यहां आए और फुलर फेंकना सीख लिया. जिस तरह से उसने अपनी गेंदबाजी के दौरान एंगल बदले, उससे पता चलता है कि वो जल्दी सीखते हैं. करियर के शुरुआत में इतने बड़े मैच मेें आना और ऐसा प्रदर्शन करना. वो भविष्य में सुपरस्टार बनेगा."

Tagged:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 नासिर हुसैन भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.