वीडियो: विराट कोहली से पहले शतक लगाकर मैदान पर ही डांस करने लगे मुरली विजय उस दौरान चौकाने वाली थी कोहली की प्रतिक्रिया

टेस्ट में लगातार रन कूटने के बाद चोटिल होकर बाहर हुए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्होंने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में तीसरे टेस्ट में एक और शतक लगाते हुए अपनी वापसी का ख़ास अंदाज में जश्न मनाया. यह उनका 11वां टेस्ट शतक है.
विकेट गिरने के बावजूद नहीं आने दिया दबाव-
दिल्ली के फिरोजशाह मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन ने टीम को सधी शुरुआत तो दिलाई, लेकिन वह धवन अपनी पारी को आगे नही बढ़ा सके.
धवन 23 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने, इसके बाद आए पुजारा के साथ विजय ने पारी को आगे बढाया, लेकिन पुजारा भी 23 के निजी स्कोर पर चलते बने. जबकि, मुरली विजय का एक तरफ से विकेट गिरने के बावजूद भी ध्यान भंग नही हुआ और उसी रन गति के साथ बल्लेबाजी करते रहे. उनका बेहतरीन साथ दिया कप्तान कोहली ने.
इस तरह डांस कर मनाया जश्न-
Two consecutive centuries for @mvj888. This is his 11th Test ? #INDvSL pic.twitter.com/7igFLIW8ks
— BCCI (@BCCI) December 2, 2017
मुरली विजय ने अपने शतक का जश्न बेहद ख़ास अंदाज में मनाया, जिसे विराट कोहली ने बहुत पसंद किया. और विजय को गले लगाकर शुभकामना दी. दरअसल विजय ने शतक पूरा करने के बाद डांस किया. यह उनका चिर परिचित अंदाज है . मुरली विजय ने दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक लगाने के बाद कुछ इसी तरह से डांस किया था.
कप्तान का एक और करिश्मा-
एक समय 78 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद आए विराट कोहली ने मुरली विजय का बखूबी साथ दिया है. इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे किये. साथ ही एक और शतक ठोंक दिया. विराट कोहली ने तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक ठोंक दिए. उन्होंने अपना कारवाँ कोलकाता से शुरू किया, जिसे नागपुर और अपने घर दिल्ली में भी जारी रखा है.
भारत इस समय 2 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना चुका है. जबकि मुरली विजय 135 और विराट कोहली 120 रन बनाकर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.
Tagged:
murali vijay India vs Sri Lanka Sri Lanka tour of India Virat Kohli (c)