IPL 2022: 3 खिलाड़ी जिन्हें Mumbai Indians ने छोड़कर की सबसे बड़ी गलती, अब खल रही है कमी

Published - 15 Apr 2022, 12:54 PM

IPL 2022- 3 Players Whom Mumbai Indians Leaving Made the Biggest Mistake

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस वक्त सबसे ज्यादा कमजोर नजर आ रही है. इस टूर्नामेंट में 5 बार टाइटल को अपने नाम कर चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के सीजन अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. आईपीएल 2022 में अभी तक एमआई ने 5 मैच खेले हैं और पांंचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस समय प्वाइंट टेबल में फ्रेंचाइजी सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है.

इस साल मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में भले ही जमकर पैसे लुटाए हैं. लेकिन, एक संतुलित स्क्वॉड तैयार करने में नाकामयाब रही है. यही कारण रहा है कि टीम को लगातार एक के बाद एक मैचों में सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है. अभी तक एमआई के गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं.

आज इम अपने इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि इस साल मेगा ऑक्शन में किन तीन खिलाड़ियों के नाम पर पैसा ना लगातार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पछता रही होगी. डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर एक नजर...

1. क्विंटन डी कॉक

Quinton de Kock

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) की, जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पिछले साल तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से ओपनिंग के तौर पर एक अहम भूमिका निभा रहे थे. लेकिन, इस साल मेगा ऑक्शन के दौरान एमआई ने उन्हें जाने दिया. टीम का ये फैसला अब उन्हीं पर भारी पड़ रहा है. दरअसल पिछले साल तक मुंबई के लिए डी कॉक रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे.

लेकिन, इस साल एमआई ने ओपनिंग और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन को दी है. शुरूआती मैच में ईशान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित कर दिया था. लेकिन, पिछले तीन मैचों से उन्हें बल्ले से काफी संघर्ष करते हुे देखा जा रहा है. इसकी एक वजह यह भी है कि कप्तान रोहित शर्मा भी ओपनिंग के तौर पर कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और इसका प्रेशर युवा बल्लेबाज़ पर बढ़ रहा. वहीं दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर का बैलेंस भी काफी ज्यादा बिगड़ चुका है. ऐसे में जाहिर तौर पर मुंबई इंडियंस क्विंटन डी कॉक को खोकर काफी मिस कर रही होगी.

2. राहुल चाहर

Rahul Chahar

इस सूची में भारतीय स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) का भी नाम आता है जो इस साल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी की जादुई फिरकी से हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. पंजाब किंग्स की जर्सी में नजर आने वाले चाहर इससे पहले मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल थे. मेगा ऑक्शन के दौरान एमआई की टीम ने राहुल चाहर को रिलीज करने का फैसला किया था. यहां तक कि चाहर के पीछे ऑक्शन के दौरान भी एमआई नहीं गई. इसलिए मौजूदा समय में फ्रेंचाइजी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अपने इस फैसले पर अफसोस जरूर जता रही होगी.

इस साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राहुल चाहर की कमी को पूरा करने के लिए मुरुगन अश्विन पर दांव खेला था, जो अब तक प्रभावशाली फैसला साबित नहीं हो सका है. राहुल चाहर ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इन 5 मैचों में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 7 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में राहुल चाहर इस समय 9वें पायदान पर मौजूद हैं.

3. ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की सबसे बड़ी कमजोरी टीम की अब तक जो नजर आई है वो तेज गेंदबाजी रही है. जिसमें अभी तक लगभग सभी खिलाड़ी फेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह भी अभी तक नई गेंद से ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं और उनके अकेले की बदौलत इस गेम में आगे बढ़ने की सोच मुंबई इंडियंस की रणनीति पर भारी पड़ रही है. मेगा ऑक्शन के दौरान एमआई ने स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खरीदने के लिए 8 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर दी, वो भी ये जाते हुए कि इस सीजन जोफ्रा उपलब्ध नहीं रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह को कोई भी बॉलिंग पार्टनर अभी तक नहीं मिल सका है और इस वजह से उनका रंग अभी तक लगभग सभी मुकाबलों में फीका ही रहा है. पिछले साल तक आईपीएल में मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ही कर रहे थे और उनकी गेंदबाज़ी में टीम को पावरप्ले के दौरान कई बड़ी सफलताएं मिलती रही हैं. लेकिन, इस साल मुंबई इंडियंस ने उन्हें भी जाने दिया. जो राजस्थान की ओर से अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी से जलवे बिखेर रहे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई अपने इस फैसले पर भी पछता रही होगी.

Tagged:

IPL 2022 Quinton de Kock Mumbai Indians Rahul Chahar Trent Boult
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.