Pakistan Cricket Team के लिए बड़ी खुशखबरी, 5000 गेंदों के बाद ICC ने इस गेंदबाज से हटाया बैन

Published - 09 Jun 2022, 11:57 AM

Muhammad Hasnain

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पेसर मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) के गेंदबाजी एक्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हरी झंडी दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को कहा कि हसनैन का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और फिर से जांच में पाया गया कि आईसीसी के कानूनी गेंदबाजी नियमों के तहत उनकी कोहनी 15 डिग्री के भीतर मुड़ी हुई है। जिसके बाद ICC ने पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद हसनैन पर लगा बैन हटा लिया है।

Muhammad Hasnain के बॉलिंग एक्शन को मिला ICC का अप्रूवल

Muhammad Hasnain
Muhammad Hasnain

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि हसनैन का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और दोबारा जांच में उनकी कोहनी आईसीसी के कानूनी गेंदबाजी नियमों के तहत 15 डिग्री के भीतर मुड़ी हुई पाई गई। हसनैन पर लगा प्रतिबंध हटाना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है। लाहौर के टेस्टिंग सेंटर में जांच होने के बाद पीसीबी ने बताया कि

"इसलिए वह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी बहाल कर सकता है जिसमें विश्व स्तर पर घरेलू क्रिकेट शामिल है।"

Muhammad Hasnain ने अपने छोटे से करियर में किया है कमाल

Muhammad Hasnain
Muhammad Hasnain

फरवरी में मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन पर रिपोर्ट की गई थी। दरअसल, जब वह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे थे, तब वह आईसीसी की निगरानी में हुए समीक्षा परीक्षण में गेंदबाजी एक्शन में विफल हो गए थे। पाकिस्तान के लिए हसनैन ने आठ वनडे मैच और अठारह टी20 मैच खेले हैं।

उन्होंने अभी तक 29 विकेट लिए हैं, बढ़ विकेट वनडे क्रिकेट में और सत्तरह टी20 क्रिकेट में। उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए तीन विकेट लिए लेकिन गेंदबाज को पीएसएल के बीच में खेलने से मना कर दिया गया। लेकिन मोहम्मद हसनैन एक बार फिर फील्ड पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।

Tagged:

pakistan cricket Muhammad Hasnain International cricket council Pakistan Cricket Board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.