एमएसके प्रसाद ने बताया रोहित, कोहली और धोनी की कप्तानी में अंतर
Published - 02 May 2020, 10:22 AM

मौजूदा समय में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में है और उनकी अगुवाई में टीम लगातार बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करती नज़र आ रही है. विराट कोहली को कप्तानी की विरासत महेंद्र सिंह धोनी से मिली थी. एमएस धोनी देश के सबसे सफल कप्तान हैं और उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन तीन आईसीसी की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था.
जरूरत पढ़ने पर जब जब रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है, तब तब हिटमैन ने भी अपनी दमदार कप्तानी से देश को एशिया कप से लेकर निदहास ट्रॉफी तक जीताई है.
होती रहती है कप्तानी की तुलना
हमेशा से ही क्रिकेट के जानकार और इस खेल पर करीब से नज़र रखने वाले प्रशंसक धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी की तुलना करते दिखाई पड़ते है. हाल में ही टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी के बारे में बात की.
फैनकोड वेबसाइट से बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने अपने बयान में कहा,
‘’जब आप कप्तानी की मूल बातें देखते है तो इन तीनों की कप्तानी काफी अलग अलग दिखाई पड़ती है. ये तीनो ही अलग अलग किस्म के कप्तान है और तीनों ही एक बढ़िया लीडर भी है. तीनों के कप्तानी करने का स्टाइल काफी अलग है. माही एकदम कूल हैं आप कभी इस बात का अंदेश नहीं लगा सकते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है जब तक की वह उसे अंजाम नहीं दे देते. वह बहुत ही शांत और मिलनसार कप्तान हैं.''
विराट और रोहित को लेकर कहा
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, तब से यह बात लगातार उठती रहती है कि विराट की जगह अब रोहित को टीम का कप्तान बना देना चाहिए. ख़ैर एमएसके प्रसाद ने आगे अपनी बात को जारी रखते इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी के बारे में कहा,
''कोहली काफी स्पष्ट सोच के साथ मैदान पर नज़र आते है. वह हर समय आपके पास रहते है और उनको यह बात बहुत अच्छे से पता रहती है कि उन्हें कब क्या करना है. वहीं रोहित को देखे तो वो धोनी और कोहली से एकदम अलग है.
उनके कप्तानी करने का अंदाज सबसे जुदा है. उन्हें खिलाड़ियों को लेकर सहानुभूति होती है. वो अपने अलग अंदाज से खिलाड़ियों के तरफ देखते हैं और उनसे काम लेते हैं.''
Tagged:
रोहित शर्मा विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया