एमएस धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में विराट के बाद हासिल की दूसरी पोजिशन
Published - 09 Jan 2021, 01:34 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) को हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, जो उनके फैंस के लिए भी किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. दरअसल भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो सोशल मीडिया से ज्यादातर दूर ही रहते हैं.
एमएस धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
बीते साल (2020), अगस्त महीने की बात है, जब एमएस धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद उन्होंने चारों तरफ जमकर चर्चा बटोरी थी. क्रिकेट फैंस से लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों समेत राजनीति से भी जुड़े लोगों ने इसे खेल का बड़ा अंत बताया था. माही के फैंस ने खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए उनकी विदाई की थी. लेकिन भारी तादाद में लोगों को उनके फैसले से दुख पहुंचा था.
हालांकि सोशल मीडिया से अक्सर एमएस धोनी दूरी बनाए ही रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी फॉलोअर्स के मामले में वो विराट कोहली के आसपास आ गए हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के 30 मीलियन (3 करोड़) फॉलोअर्स हो गए हैं. जो वाकई खुशी की बात है.
विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर एमएस धोनी ने बनाई जगह
30 मीलियन फॉलोअर्स के साथ खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग लिस्ट के मामले में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि पहले नंबर पर अभी विराट कोहली बरकरार हैं. दरअसल इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 88 मिलियन (8 करोड़ से ज्यादा) फॉलोवर्स के साथ पहले नंबर पर बरकरार हैं.
दरअसल खेल जगत से ताल्लुक रखने वाले विराट कोहली उन सेलीब्रिटी की लिस्ट में आते हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. कभी लाइव चैट, तो कभी तस्वीर साझा कर, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं.
सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं एमएस धोनी
जबकि बात करें एमएस धोनी की तो, वह सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव देखे जाते हैं. लेकिन दुनियाभर में उनके फैंस की कमी नहीं है. इसका अंदाजा स्टेडियम में उनके ग्राउंड पर उतरने के बाद दर्शकों की गूंज के साथ लगाया जा सकता है.
एमएस धोनी के फैंस कमी नहीं है, या यूं कहें कि उनकी जिंदगी से काफी लोग इंस्पायर्ड है. इसकी बड़ी वजह उनकी निजी जिंदगी और क्रिकेट करियर में उनका संघर्ष रहा है. जिसके चलते हमेशा एमएस धोनी चर्चा का विषय बने रहते हैं.
Tagged:
विराट कोहली इंस्टाग्राम एमएस धोनी टीम इंडिया