MS Dhoni-sakshi

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अक्सर अपने नए अंदाज के लिए सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. फैंस भी बात से अच्छी तरह परिचित हैं कि, बाइक उनकी पसंदीदा सवारी है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर को अब एक और नया शौक चढ़ा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला बाइक के अलावा धोनी को कोई और चीज कैसे पसंद हो सकती है. तो हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि,अब धोनी के घर किस नए मेहमान की एंट्री हुई है.

पूर्व कप्तान के घर नए मेहमान ने मारी एंट्री

MS Dhoni

धोनी को आए दिन हम अलग-अलग कंपनी की बाइक पर सवारी करते हुए देखते हैं. लेकिन, इस बार वो कुछ हटकर करने जा रहे हैं. दरअसल अब वो ‘चेतक’ की सवारी करने के बारे में सोच रहे हैं. चौंकिए नहीं,.. ‘चेतक’ उनके घोड़े का नाम है. जिसकी एंट्री हाल ही में क्रिकेटर के घर में हुई है. इस नए मेहमान के बारे में धोनी की पत्नी साक्षी सिंह (sakshi singh) ने खुलासा किया था.

दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इससे जुड़ा एक वीडियो फैंस के बीच अपलोड किया है. इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने सभी का ‘चेतक’ से परिचय कराया है. वायरल हो रहे वीडियो में क्रिकेटर के घर आए नए मेहमान को साफ देख सकते हैं.

साक्षी सिंह ने पोस्ट साझा कर चेतक से लोगों का कराया परिचय

MS Dhoni sakshi

साक्षी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “चेतक आपका घर में स्वागत है. आप एक सच्चे जेंटलमैन हैं, जब आपने लिली (कुत्ता) से मुलाकात की. हम आपको अपने परिवार में खुशी से अपनाते हैं”. वीडियो में ‘चेतक’ के साथ धोनी के कुत्ते भी खेलते हुए देखे जा सकते हैं. लिली कई बार चेतक को छेड़ते हुए नजर आ रही है.

एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास घोड़े के अलावा विदेशी नस्ल के कुत्ते भी हैं. उनका कुत्ता ‘सैम’ बेल्जियन मैलिनोइज नस्ल का है. जिसकी कीमत भारत के बाजारों में 75000 रुपये तक की है. इसके अलावा धोनी के घर में लिली, गब्बर (जिनकी कीमत 60000-80000 रुपये है) और ‘जोया’ (डच शेपर्ड) भी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) 

सीएसके टीम के तीन मुख्य सदस्य हुए कोरोना संक्रमित

5ब76ूप 2

फिलहाल एमएस धोनी (MS Dhoni) को घोड़े की सवारी करते हुए फैंस कब तक देख पाएंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन, कोरोना के चलते एक बार फिर आईपीएल 2021 पर ग्रहण लग चुका है. ऐसे में उन्हें घर पर नए मेहमान के साथ वक्त बिताते हुए देख जा सकता है.

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य इस वायरस की चपेट में आए हैं. इसमें फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन, गेंदबाज कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइक हसी का भी नाम शामिल है.