MS Dhoni-deepak

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टीम का ऐलान होने के बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. जुलाई महीने में होने वाली 3 वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान सीनियर टीम इंग्लैंड में व्यस्त होगी इसलिए भारत की बी टीम को वहां भेजने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में इस खास रिपोर्ट जरिए हम उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में डेब्यू किया था और अब उसे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में लंबे अरसे के बाद मौका दिया जा सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

MS Dhoni

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak chahar ) की, जिनके श्रीलंका दौरे पर टीम में चुने जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है. यदि ऐसा होता है, तो पूरे 2 साल बाद उनकी वनडे में वापसी होगी. काफी लंबे वक्त से उन्हें भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दिया गया है.

आखिरी बार साल 2019 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में अपना वनडे मैच खेला था. इसके बाद से वो इस प्रारूप में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं. इसके साथ ही दीपक के टी-20 करियर की बात करें तो आखिरी बार उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे

WhatsApp Image 2021 05 14 at 12.35.24 PM

जिस वक्त दीपक चाहर ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था, उस वक्त एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान थे. साल 2018 में एशिया कप के दौरान चाहर ने वनडे में पदार्पण किया था. आखिरी बार उन्होंने साल 2019 के दिसंबर महीने में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.

जाहिर सी बात है कि, सीनियर खिलाड़ियों के गैर मौजूदगी में काफी समय से बाहर चल रहे दीपक चाहर की भी नजरें श्रीलंका दौरे पर टिकी होंगी. इस साल आईपीएल में भी उनका काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हालांकि एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के एकदिवसीय करियर की बात करें तो सिर्फ 3 वनडे मुकाबले खेले हैं.

ऐसा रहा है दीपक चाहर का वनडे और टी-20 करियर

WhatsApp Image 2021 05 14 at 12.31.38 PM

3 मैचों में 6.14 की इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर (deepak chahar) ने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 64. 05 का रहा है. 3 मैचों के अलावा उन्हें किसी और मुकाबले में अपने आपको साबित करने का मैका नहीं है. इसके बाद करें उनके टी-20 करियर की तो उन्होंने अब तक कुल 7.57 की इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट झटके हैं.

जबकि गेंदबाजी औसत 20.11 का रहा है. इस साल आईपीएल में भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में दीपक के शानदार प्रदर्शन किया था.ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.