jasprit Mi vs csk IPL t20

इंडियन प्रीमियर लीग IPL दुनिया की सबसे अमीर व आकर्षक फ्रेंचाइजी लीग है। इसमें गेंद व बल्ले के बीच कड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिलता है। एक ओर बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार भेजना चाहता है, तो वहीं गेंदबाज अपने ओवर को छोटे से छोटा रखकर विकेट निकालना चाहता है। ऐसे में गेंदबाज द्वारा मेडेन ओवर करना मुश्किल होता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको IPL इतिहास के उन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फेंके हैं सर्वाधिक मेडेन ओवर्स।

प्रवीण कुमार ने IPL में फेंके हैं सर्वाधिक मेडेन ओवर

ipl

IPL में एक मेडेन ओवर फेंकना किसी भी गेंदबाज के लिए कड़ी चुनौती होती है, क्योंकि बल्लेबाज ओवर को खाली जाने दे, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। IPL इतिहास में सर्वाधिक मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज का नाम है प्रवीण कुमार

जी हां, प्रवीण ने 10 साल के आईपीएल करियर में 14 मेडेन ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 119 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें 7.72 की इकोनॉमी से 90 विकेट भी चटकाए। दूसरे स्थान पर इरफान पठान आते हैं, जिन्होंने अपने 10 साल के आईपीएल करिय में कुल 10 मेडेन ओवर किए, जिसमें उन्होंने 101 पारियों में गेंदबाजी की और 7.77 की इकोनॉमी से 80 विकेट चटकाए।

लसिथ मलिंगा का नाम है शामिल

ipl

IPL इतिहास में सर्वाधिक मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं, धवल कुलकर्णी। गेंदबाज ने 91 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें 8.25 की इकोनॉमी से 86 विकेट चटकाए और इस दौरान 8 मेडेन ओवर फेंके।

नंबर-4 पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। उन्होंने भी अब तक 8 मेडेन ओवर फेंके हैं। वहीं मलिंगा ने आईपीएल करियर में 170 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आईपीएल में संदीप शर्मा व छठवें नंबर पर मौजूद भुवनेश्वर कुमार भी 8-8 मेडेन ओवर फेंके हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट

14: प्रवीण कुमार

10: इरफान पठान

08: धवल कुलकर्णी

08: लसिथ मलिंगा

08: संदीप शर्मा

08: भुवनेश्वर कुमार