स्टार बन चुके मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा, MS Dhoni की दी सलाह ने की सफल होने में मदद
Published - 06 Feb 2022, 07:17 AM

समय के साथ उभरते गए Mohammed Siraj जब सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तो एमएस धोनी की सलाह उनके बहुत काम आई। पिछले दो वर्षों में Mohammed Siraj ने भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी इकाई में अपनी जगह बना ली है। Mohammed Siraj दाएं हाथ के गेंदबाज हैं। इन्होंने पहले टेस्ट इलेवन में अपनी जगह पक्की की। सिराज भारतीय टीम के ऑलफॉर्मेट खिलाड़ियों में से एक हैं। सिराज का वेस्टइंडीज के खिलाफ़ आगमी T-20 और फरवरी 6 को होने वाली वनडे में भी चयन हुआ है।
पिता के साथ ऑटो चलाने के लिए कहा: Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज का उदय भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक रहा है। सिराज ने भारत को ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराकर एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Mohammed Siraj टेस्ट टीम का मुख्य आधार बन चुके हैं। मोहम्मद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ और T20I में भी खेलेंगे। Mohammed Siraj इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में होने वाली मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रिटेन होने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
आरसीबी पॉडकास्ट से बात करते हुए सिराज ने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच के बाद ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा,
"जब मैंने 2018 (2019) में केकेआर के खिलाफ दो बीमर गेंदबाजी की, तो मुझे बहुत आलोचना मिली। लोगों ने मुझे क्रिकेट छोड़ने और 'अपने पिता के साथ ऑटो चलाने' के लिए कहा। बहुत सारी टिप्पणियां थीं।"
Mohammed Siraj को एमएस धोनी की सलाह
जब क्रिकेट फैंस ने Mohammed Siraj को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर, तब भारत के बहुत पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें सलाह दी जिसने उन्हें आलोचकों को नजरअंदाज करने में सहायता मिली। सिराज ने बताया,
“जब मुझे पहली बार भारत के लिए चुना गया था, तो माही भाई ने मुझे एक बात बताई थी; 'किसी की मत सुनो। आज आप अच्छा खेलेंगे और सभी आपकी प्रशंसा करेंगे।"कल, जब आप खराब प्रदर्शन करेंगे, तो वही लोग आपको नीचा दिखाएंगे। कभी कोई राय मत लेना। मुझे याद है कि लोगों ने मुझे उस समय बहुत ट्रोल किया था। वही लोग मुझे अब 'बेस्ट बॉलर' कहते हैं। मुझे यह सुनने की जरूरत नहीं है। मैं तब वही सिराज था और अब मैं वही सिराज हूं। "
Tagged:
ICC T20 World Cup 2021 MS Dhoni team india Mohammed Siraj bcci