IND vs SL: केएल राहुल की लापरवाही ने मोहम्मद सिराज की मेहनत पर फेरा पानी, खराब फील्डिंग से टूटा 5 विकेट लेने का सपना

Published - 15 Jan 2023, 04:32 PM

Mohammed Siraj - KL Rahul

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका के तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया. हर कोई सिराज के कातिलाना प्रदर्शन का मुरीद हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने इस मैच में अपनी रफ्तार और स्विंग के चलते लंकाई बल्लेबाजों का पिच पर ठिकना दुर्भर कर दिया. लेकिन केएल राहुल की सुस्त फील्ड़िंग ने सिराज का फाइव विकेट हॉल का सपना चकनाचूर कर दिया.

Mohammed Siraj की 5 विकेट हॉल की ख्वाहिश रह गई अधूरी

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मुकाबले में काफी कंजूसी के साथ गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर इस गेंदबाज ने 4 विकेट हासिल किए. सिराज के पास 5 विकेट लेने का मौका था लेकिन वो चूक गए. अगर केएल राहुल फिल्डिंग में तोड़ा फुर्ती दिखा देते तो सिराज का वनडे में 5 विकेट लेने का सपना पूरा हो सकता था.

इस मैच में श्रीलंका की 19वें ओवर की पारी के दौरान सिराज के पास अपने 5 विकेट पूरे करना का मौका था लेकिन केएल राहुल ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. हुआ कुछ यूं था कि सिराज ने अपने 9वें ओवर मे गेंदबाजी कर रहे थे. तीसरी गेंद पर रजिता ने शॉट खेलने की कोशिश की.

लेकिन गेंदबल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर की ओर चली गई. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) इस कैच को लेने से चूक जाते हैं. रिप्ले में देखा जाता है कि गेंद बल्ले से टच हो कर जाती है. लेकिन वह केएल राहुल के दस्तानों में सही कैरी नहीं हो पाती. जिसकी वजह से बल्लेबाज को नोटआउट करार दिया जाता है. अगर राहुल यह कैच पकड़ लेते तो सिराज के 5 विकेट हो क्योंकि उनके खाते में पहले ही 4 विकेट मौजूद थे.

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1614645532357689345

''मैं 5 विकेट लेने की पूरी कोशिश कर रहा था''

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

कहते है किस्मत में जितना लिखा है इंसान को उतना ही मिलेगा. यह बात इस मैत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के ऊपर सटीक बैठती है. क्योंकि मैच खत्म हो जाने के बाद कहा था कि कप्तान ने उनका 5 विकेट हॉल को पूरा करने में बहुत कोशिश की लेकिन दुभ्यापूर्ण नहीं हो सका.

सिराज को भी यह कहते हुए सुना गया था कि वह 5 विकेट लेने के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे. लेकिन उनके भाग्य में 5 विकेट हॉल लिखा ही नहीं था तो मिलता कैसे? जबकि उन्हें इस मैच में आउटस्विंग कराते हुए देखा गया.

यह भी पढ़े; दासुन शनाका को मांकडिंग करने के विवाद में कूदे रविचंद्रन अश्विन, शमी को किया सपोर्ट, तो रोहित को दे डाली नसीहत

Tagged:

Mohammed Siraj IND vs SL 3rd ODI 2023 IND vs SL 2023 kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.