Mohammed shami-pant

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने बीते दिन अपना अपना 31वां जन्‍मदिन सेलिब्रेटी किया था. इस खास मौके पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत कई खिलाड़ियों और फैंस ने बधाई दी. ओवल टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया है. लेकिन, जन्मदिन पर वो फैंस के बीच केक कट करते हुए दिखाई दिए. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर विकेटकीपर ने कुछ इस अंदाज में बधाई दी कि, रिप्लाई में तेज गेंदबाज ने पंत की बोलती बंद कर दी. क्या है पूरा मामला, जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए…

पंत के बाद तेज गेंदबाज ने मौके पर जड़ा चौका

Mohammed shami

दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami birthday on pant) के जन्मदिन के मौके पर ऋषभ पंत ने उनको मजेदार अंदाज में बधाई दी. उनका ट्वीट अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद तो फैंस ने उन्हीं की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी थी. बधाईयों के बीच जब तेज गेंदबाज ने मौजूदा विकेटकीपर का ट्वीट देखा तो उस पर वो रिप्लाई करने से खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने उसी अंदाज में उनरे बधाई का जवाब दिया.

ऋषभ पंत (Rishabh pant) के ट्वीट का जवाब अब उन्होंने दिया. पंत को अपने ट्विटर अकाउंट पर टैग करते हुए लिखा कि, ‘अपना टाइम आएगा बेटा. बॉल और उमर को कोई नहीं रोक सकता. लेकिन, मोटापे का इलाज आज भी होता है.’ जी हां मौका पाने के बाद सीधा छक्का कैसे मारा जाता है, ये तेज गेंदबाज से बेहतर कौन जान सकता है. उन्होंने ऐसा कुल पंत  शमी ने अपने इस जवाब में पंत की बोलती बंद कर दी और विकेटकीपर बल्लेबाज शमी को इसके बाद कोई रिप्लाई नहीं कर सके थे.

विकेटकीपर ने शमी के जन्मदिन पर किया था ऐसा ट्वीट

photo 2021 09 05 15 36 39

इससे पहले ऋषभ पंत ने क्या ट्वीट किया था. इसके बारे में भी आपको बता देते हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के जन्मदिन पर अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, भाई बॉल और उमर, दोनों तेजी से निकली जा रही है. हैप्पी बर्थडे! इसके साथ ही उन्होंने ने मजाकिया अंदाज में 4 अलग-अलग इमोजी भी पोस्ट किया था.

photo 2021 09 05 15 37 09

हालांकि जब तक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पंत के इस ट्वीट का रिप्लाई दिया तब तक विकेटकीपर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो चुके थे. फैंस पंत को अलग-अलग सलाह देते हुए नजर आए. किसी ने कहा कि आपका भी समय निकला जा रहा है और ऐसे ही फेल होते रहे तो कोई और जगह ले लेगा. तो किसी ने ये तक कह दिया कि, भाई तुम्हारा भी टाइम तेजी से निकल रहा है. (ईशान किशन) कोई है जगह लेने के लिए. ऐसे ही खेलो तुम और जल्दी से ड्रॉप हो.