मोहम्मद आमिर पर अब शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, इस हरकत की वजह से लगाई जमकर फटकार
Published - 27 May 2021, 08:26 AM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad amir) कुछ दिनों लगातार सुर्खियों में अपने एक के बाद एक अलग-अलग बयानों को लेकर बने हुए हैं. बीते साल की ही बात है, जब टीम में वापसी करने के बाद अचानक से ही उन्होंने दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. रिटायरमेंट की वजह उन्होंने टीम मैनेटमेंट के साथ न बैठने की वजह बताई थी. इसके बाद हाल ही में उन्होंने पीसीबी को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए थे. इसी बीच एक शोएब अख्तर (shoaib akhtar) ने उन्हें फटकार लगाई है.
बयानों के चलते सुर्खियों में तेज गेंदबाज
दरअसल पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को लेकर तेज गेंदबाज ने अपने बयान में कहा था कि, उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है. इसलिए वो संन्यास ले रहे हैं. इस समय टीम के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस हैं. क्रिकेटर की ओर से आए इस बयान के बाद दानिश कनेरिया समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने तेज गेंदबाज को खरी-खोटी भी सुनाई थी.
इस समय मोहम्मद आमिर (Mohammad amir) लगातार इंग्लैंड में नागरिकता लेने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि, जब तक टीम मैनेजमेंट में बदलाव नहीं किया जाता है, तब तक वो फिर से पाकिस्तान टीम के लिए खेलने के बारे में नहीं सोचेंगे. इस तरह के बयान के बाद लगातार कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उनकी आलोचना करने में लगे हुए हैं. अब पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया है.
तेज गेंदबाज को मेच्योर होने की जरूरत- अख्तर
दरअसल इस बारे में पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत हुए शोएब अख्तर (shoaib akhtar) ने आमिर को मेच्योर होने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, एक खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का एकमात्र तरीका उसका प्रदर्शन होता है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि,
“कभी-कभी आपके दिन अच्छे हो जाते हैं तो कई बार आपको बुरे दौर से भी गुजरना पड़ा है. मोहम्मद आमिर (Mohammad amir) को इस बात का एहसास होना चाहिए था कि पापा मिकी आर्थर हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. कभी-कभी आपको मेच्योर होना पड़ता है.
मैं उन्हीं के लिए ये बात कह रहा हूं. आपको एक बड़े शख्स की तरह बर्ताव करना होगा. आपको यह समझने के लिए पूरा मेच्योर होना चाहिए कि टीम मैनेजमेंट आपकी इच्छा की हिसाब से नहीं चलेगा. अब मुझे अपने प्रदर्शन और मेहतन के स्तर को बढ़ाना होगा.”
मोहम्मद हफीज से तेज गेंदबाज को सीखने की जरूरत
आगे इसी सिलसिले में अपनी बात को बढ़ाते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि,
"टीम मैनेजमेंट हफीज के भी खिलाफ था. आखिर में उन्होंने ऐसा क्या किया था जो अलग था? उसने केवल रन बनाए और कुछ नहीं. उसने मैनेजमेंट को पैसों से भरा लिफाफा नहीं थमाया. मोहम्मद आमिर (Mohammad amir) को हफीज से सीखने की जरूरत है."
Tagged:
शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम मोहम्मद हफीज