mohammad amir-IPL
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (mohammad amir) इन दिनों अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए थे. उनके बयान से एक बात साफ हो गई है कि, उन्होंने पाकिस्तान को हमेशा छोड़ने का निर्णय ले लिया है. क्योंकि बीते गुरूवार को ही उन्होंने इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है. ऐसे में यदि उन्हें इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाती है, तो उनके आईपीएल (IPL) में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है. यदि ऐसा हुआ तो कौन सी टीमें उन पर करोड़ों का दांव खेल सकती हैं. जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए…

पंजाब किंग्स

mohammad amir

सबसे पहले बात करते हैं पंजाब किंग्स की. बीते कुछ सालों से टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. लेकिन, टीम में विदेशी तेज गेंदबाजों की कमी खास खलते हुए देखी जा रही है. खासकर इस साल देखा जाए तो टीम गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी के तौर पर भी कहीं न कहीं फेल नजर आती रही है.

ऐसे में जाहिर सी बात है कि, फ्रेंचाइजी इस समस्या को दूर करने के लिए आने वाले सीजन में किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव खेलेगी. हालांकि इस साल टीम ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन के दौरान झए रिचर्डसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें 14 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था. लेकिन, इसके बाद भी तेज गेंदबाजी की समस्या टीम में साफ दिखाई दी.

रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने कुल 3 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था. इन तीन मैचों में 10.63 की इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट ही झटके थे.  कुल मिलाकर उम्मीद के मुकाबिक उनका प्रदर्शन कुछ नहीं रहा है. ऐसे में 2022 के ऑक्शन में पंजाबर रिचर्डसन को रिलीज कर मोहम्मद आमिर (mohammad amir) को खरीद सकती हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse