3 आईपीएल टीमें, जो मोहम्मद आमिर पर लगा सकती हैं करोड़ों की बोली
Published - 14 May 2021, 09:34 AM

Table of Contents
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (mohammad amir) इन दिनों अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए थे. उनके बयान से एक बात साफ हो गई है कि, उन्होंने पाकिस्तान को हमेशा छोड़ने का निर्णय ले लिया है. क्योंकि बीते गुरूवार को ही उन्होंने इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है. ऐसे में यदि उन्हें इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाती है, तो उनके आईपीएल (IPL) में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है. यदि ऐसा हुआ तो कौन सी टीमें उन पर करोड़ों का दांव खेल सकती हैं. जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
पंजाब किंग्स
सबसे पहले बात करते हैं पंजाब किंग्स की. बीते कुछ सालों से टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. लेकिन, टीम में विदेशी तेज गेंदबाजों की कमी खास खलते हुए देखी जा रही है. खासकर इस साल देखा जाए तो टीम गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी के तौर पर भी कहीं न कहीं फेल नजर आती रही है.
ऐसे में जाहिर सी बात है कि, फ्रेंचाइजी इस समस्या को दूर करने के लिए आने वाले सीजन में किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव खेलेगी. हालांकि इस साल टीम ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन के दौरान झए रिचर्डसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें 14 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था. लेकिन, इसके बाद भी तेज गेंदबाजी की समस्या टीम में साफ दिखाई दी.
रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने कुल 3 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था. इन तीन मैचों में 10.63 की इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट ही झटके थे. कुल मिलाकर उम्मीद के मुकाबिक उनका प्रदर्शन कुछ नहीं रहा है. ऐसे में 2022 के ऑक्शन में पंजाबर रिचर्डसन को रिलीज कर मोहम्मद आमिर (mohammad amir) को खरीद सकती हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हम बात करते चेन्नई सुपर किंग्स की. तेज गेंदबाद के तौर पर टीम में सिर्फ लुंगी नगीडी है. नगीडी मात्र एक ऐसे विदेशी तेज गेंदबाज हैं, जो चेन्नई का हिस्सा हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन अभी तक टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा है. इस साल उन्होंने आईपीएल में नगीडी को तीन मुकाबले में खेलने का मौका दिया था.
इन 3 मैचों में 10.41 की इकोनामी रेट से रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 25.00 का रहा है. इस समय चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसे तेज गेंदबाज की खोज है, जो विकेट निकालने के साथ ही टीम के लिए रन बनाने में भी सहायक हो.
इस मामे में मोहम्मद आमिर (mohammad amir) पूरी तरह से खरे उतर सकते हैं. खास बात तो यह है कि, टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आमिर अपनी गेंदबाजी में और विविधता लाने में कामयाब हो सकते हैं. इसमें कोई शंका नहीं कि तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सीएसके आमिर पर करोड़ो रूपये लगा सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद
इस लिस्ट में तीजसे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की. हालांकि हैदराबाद की टीम में कई तेज गेंदबाज हैं. जिनमें भुवनेश्वर से लेकर टी नटराजन संदीप शर्मा खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. लेकिन, टीम में अभी तक इन गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
फिलहाल टीम के पास अभी सिर्फ भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर ही सार विकल्प हैं. जबकि विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में एक भी विकल्प नहीं है. ऐसे में इसी समस्या को दूर करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मोहम्मद आमिर (mohammad amir) पर दांव खेल सकती है.
आमिर को नागरिकता मिलती है, तो हो सकता है कि, आने वाले साल की नीलामी में उन पर हैदराबाद कोरोड़ों रूपये खर्च करने को तैयार हो जाए. फिलहाल देखने वाली बात तो यह होगी कि, आमिर कब इंग्लैंड की नागरिकता पाने में सफल होते हैं. यदि ऐसा हुआ तो वो आईपीएल 2022 नीलामी में हिस्सा लेंगे या नहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा.
Tagged:
चेन्नई सपर किंग्स पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद मोहम्मद आमिर आईपीएल