MIvsKXIP, MATCH REPORT: डबल सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार फिर दर्ज की शानदार जीत
Published - 18 Oct 2020, 06:42 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच 36वाँ मैच खेला जा रहा है. जहाँ पर फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने पहली पारी के समाप्ति पर 176 रन बनाये. जिसके बाद ये मैच टाई हो गया. पंजाब भी 176 रन ही बना पायी. डबल सुपर ओवर में पंजाब ने दर्ज की जीत.
मुंबई ने बनाया एक बड़ा स्कोर
दुबई के मैदान पर आज मुंबई इंडियंस के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम नजर आ रही है. जहाँ पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उन्हें खराब शुरुआत मिली. लेकिन उसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 53 रन बनाये. वहीँ उनका साथ देते हुए क्रुनाल पंड्या ने भी 34 रन बनाये.
अंत में आकर किरोन पोलार्ड ने 34 रन बनाये. वहीँ नाथन कुल्टर नाइल ने आज 24 रन बनाये. जिसके कारण ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 के खत्म होने पर 176 रन बनाये. पंजाब ने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन उस हिसाब से अंत नहीं कर सके. जिसका फायदा किरोन पोलार्ड ने जमकर उठाया.
पंजाब ने कराया मैच टाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक बार फिर से कप्तान केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली. वहीँ अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी 24 रनों की बहुत अहम पारी खेली. वहीँ निकोलस पूरन ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 24 रनों की अहम पारी खेली.
लेकिन उसके बाद दीपक हुड्डा ने 23 रनों की बहुत अहम पारी खेली. जो मुंबई के लिए बड़ी गलती साबित हुई. जिसके कारण ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ये मैच टाई करा पायी गयी. वहीँ मुंबई इंडियंस टीम ने एक बार फिर से मैच में शानदार खेल दिखाया और मुकाबला सुपर ओवर में ले गये.
डबल सुपर ओवर में पंजाब ने दर्ज की जीत
पंजाब के लिए सुपर ओवर में निकोलस पूरन और केएल राहुल बल्लेबाजी करने आयें. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की. तीसरे बल्लेबाज के रूप में दीपक हुड्डा आयें. किंग्स इलेवन पंजाब ने जहाँ पर मात्र 5 रन बनाये. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आयें. वहीँ मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने पंजाब के लिए आयें. सुपर ओवर भी टाई हो गया.
दूसरे सुपर ओवर में मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी करने आयें. जहाँ पर क्रिस जॉर्डन ने पंजाब के लिए गेंदबाजी. जहाँ पर मात्र 11 रन ही बने. पंजाब के लिए क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी करने के लिए आये. ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की. जहाँ पर पंजाब ने इस डबल सुपर ओवर में जीत दर्ज की
कल स्टीव स्मिथ के सामने होंगे महेंद्र सिंह धोनी
बात अगर कल के मैच की करें तो फिर राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती नजर आने वाली हैं. महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ की टीमें अपना पिछला मैच हार कर आ रही है. जिसके कारण इस मैच में उनकी टीमें वापसी करने का पूरा प्रयास करती हुई नजर आएगी. अंक तालिका के हिसाब से तो ये बहुत ज्यादा रोमांचक मैच होने वाला है.
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 मुंबई इंडियंस