"मैं डरा पूरी तरह डरा था", मिचेल सेंटनर को आखिरी गेंद तक अपनी टीम पर नहीं था भरोसा, जीत के बाद दे दिया ऐसा बयान

Published - 27 Jan 2023, 06:11 PM

"मैं डरा पूरी तरह डरा था", मिचेल सेंटनर को आखिरी गेंद तक अपनी टीम पर नहीं था भरोसा, जीत के बाद दे दि...

Mitchell Santner: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को 21 रनों से मात दी. वहीं इस जीत के साथ कीवी टीम ने श्रृंखला का शानदार आगाज़ किया है.

कीवी टीम ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत दूसरी पारी में 20 ओवर में 155 रन ही बना पाई और 21 रनों से मुकाबला हार गए. भारत की इस शर्मनाक हार में कई खिलाड़ियों ने विलन की भूमिका निभाई है. हालांकि वहीं अब इस शानदार जीत के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने बड़ा बयान दिया है.

Mitchell Santner ने दिया बड़ा बयान

 Mitchell Santner

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ पहले T20I में इस जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गेंद के इतने घूमने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने "प्लेयर ऑफ़ द मैच" चुने गए डैरिल मिचेल की भी जमकर सरहाना की है. मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि,

"इसमें शामिल सभी लोगों के लिए यह थोड़ा झटका देने वाला था, कि गेंद दूसरी पारी में कितना घूम रही थी. लेकिन यह एक शानदार खेल था और अंत में काफी नज़दीक आ गया था. हमने एकदिवसीय श्रृंखला में बहुत सारे रन देखे. लेकिन गेंद को थोड़ा और स्पिन करते हुए देखना अच्छा लगा. मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी सुरक्षित थे, 170 के आसपास डेरिल के साथ एक-दो ओवर हिट करना अच्छा था और उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, हमें पता था कि हमें 180 के आसपास बनाने थे. पावरप्ले में कुछ विकेट चटकाना अच्छा था और वनडे में ऐसा करने में परेशानी हुई थी."

"हमेशा यही चुनौती होती है"

Mitchell Santner

मिचेल सैंटनर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे. क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड शानदार रहा है. साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान खुद को इस्तेमाल करने को लेकर भी बयान दिया. मिचेल (Mitchell Santner) ने कहा कि,

"टॉस के समय हम गेंदबाजी करने जा रहे थे क्योंकि हम जानते हैं कि यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी अच्छा होता है, विशेषकर ओस के साथ. हमेशा यही चुनौती होती है (कप्तान द्वारा खुद का इस्तेमाल करने पर)। आप आसान ओवर और इस तरह की चीजें करते हुए नहीं दिखना चाहते. हम जानते थे कि गेंद पावरप्ले में घूम रहा था और एक को आउट करना अच्छा था."

Tagged:

IND vs NZ 1st T20I 2023 Mitchell Santner IND vs NZ 2023 New Zealand cricket team IND vs NZ indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.