इस खिलाड़ी की चालाकी देख चकरा जाएगा सिर, 1 नहीं बल्कि 2 बार बाउंड्री से बाहर जाकर लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

Published - 01 Jan 2023, 01:24 PM

Michael Neser
Michael Neser: बिग बैश लीग 2022-23 में आज यानी 1 जनवरी को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच गाबा में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें मेज़बान टीम ब्रिस्बेन हीट की जीत हुई. दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. हालांकि सबसे ज़्यादा सुर्खियां इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग ऑलराउंडर माइकल नसेर ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर लूटी हैं. ब्रिस्बेन का प्रतिनिधित्व करने वाले माइकल नसेर (Michael Neser) ने बाउंड्री के बाहर जाकर कैच लपका है जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Michael Neser ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

Michael Neser

दरअसल, सिडनी सिक्सर्स की पारी का 19वां ओवर मार्क स्टेकेटी डाल रहे थे. जिनके ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद जॉर्डन सिल्क ने ज़बरदस्त हवाई फायर किया और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से गेंद को बाउंड्री की तरफ भेज दिया. लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े माइकल नसेर (Michael Neser) ने अपनी चालाकी से हैरतअंगेज़ कैच लपक लिया.

उन्होंने पहले हवा में उड़कर गेंद को लपका. जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री में गिरने वाले हैं. तो उन्होंने गेंद को हवा में उछाला. ग़ौरतलब है कि गेंद बाउंड्री रोप को पार कर दूसरी साइड की गिरी. लेकिन उसके बाद बड़ी चालाकी से नसेर ने बाउंड्री पार कर हवा में उछलकर गेंद को लपका और तुरंत मैदान के अंदर फेंक दिया.

जिसके बाद उन्होंने मैदान में आकर बड़े आराम से गेंद को लपक लिया. देखा जाए तो यह विकेट मार्क स्टेकेटी के नहीं माइकल नसेर के खाते में जानी चाहिए. ऐसे में जॉर्डन सिल्क 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल वापसी पवेलियन लौट गए.

15 रन से जीती ब्रिस्बेन हीट

sydney sixers vs brisbane heat

आपको बता दें कि ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी रहा. उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन जड़ डाले. जिसमें जोश ब्राउन (62) और नेथन मैक्स्विनी (84) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ अहम भूमिका निभाई. वहीं सिडनी के सबसे सफल गेंदबाज़ डैनियल क्रिश्चियन जिन्होनें सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट लिया.

वहीं इसके जवाब में 225 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स महज़ 15 रनों से चूक गई. इस हाई स्कोरिंग मैच में अंत में ब्रिस्बेन हीट ने बाज़ी मार ली. हालांकि सिडनी की तरफ से जेम्स विंस (41) और जॉर्डन सिल्क (41) ने अच्छी पारी खेली. ब्रिस्बेन के सबसे सफल गेंदबाज़ माइकल नसेर रहे (Michael Neser). जिन्होनें 3 विकेट अपने नाम की.

यह भी पढ़े: BCCI उठाने जा रही बड़ा कदम, राहुल द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया कोच!

Tagged:

big bash league 2022-23 BBL Big Bash League Sydney Sixers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.