VIDEO: 6 गेंदों में उड़े फैंस के होश, पहले स्टंपिंग करने से चूके धोनी फिर जडेजा ने छोड़ा आसान सा कैच

Published - 21 Apr 2022, 06:08 PM

MI vs CSK MS dhoni missed stumping and jadeja dropped catch in 2nd over

MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में फैंस को वो नजारा भी देखने को मिला जिसकी उम्मीद फैंस ने कभी नहीं की होगी. एमएस धोनी से किसी तरह की गड़बड़ी हो जाए ऐसा बेहद कम ही बार देखने को मिला है. लेकिन, मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 6 गेंदों में अपनी ही टीम के लिए सबसे बड़े विलेन बन गए.

दूसरे ओवर में स्टंपिंग करने से चूक गए धोनी

MS Dhoni stump

दरअसल हम बात कर रहे हैं MI vs CSK मैच की पहली पारी के दूसरे ओवर की. इस दौरान पहले एमएस धोनी ने आसान सी स्टंपिंग छोड़ दी. इसके बाद अगली गेंद पर जडेजा ने लड्डू कैच छोड़ दिया. ये घटना पारी के दूसरे ही ओवर के दौरान देखने को मिली जब मिचेल सैंटनर की दूसरी गेंद पर एमएस धोनी ने सूर्यकुमार यादव की आसान सी स्टंपिंग छोड़ दी. सूर्या ने आगे बढ़कर सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी.

लेकिन, वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और सूर्या इस गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने सैंटनर को छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वो भी इस गेंद पर बीट हुए और ऐसा करने से चूक गए.

रवींद्र जडेजा ने दूसरी ओवर में छोड़ा कैच

jadeja dropped catch in 2nd over

डेवाल्ड ब्रेविस ने इस शॉट को मिस टाइम किया और गेंद कवर्स और मिड ऑफ के बीच में काफी देर हवा में रही. इसके बाद कवर्स पर खड़े जडेजा कैच के लिए भागे लेकिन, कैच पकड़ना तो दूर की बात रही गेंद भी उनके हाथ से नहीं टकराई. जडेजा से ये कैच छूटता देख किसी को भी यकीन नहीं हुआ यहां तक कि जडेजा खुद भी हैरान दिए और प्रीटोरियस पर गुस्सा निकालते दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 154 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. इस पारी में तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ा था. जिसके जवाब में उतरी सीएसके की शुरूआत भी अच्छी नहीं री और एक भी बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं जड़ा.

Tagged:

IPL 2022 ravindra jadeja MI vs CSK 2022 MS Dhoni MI vs CSK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.