Venkatesh Iyer को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो टीम इंडिया में कुछ दिनों का मेहमान है

Published - 03 Feb 2022, 10:21 AM

Venkatesh Iyer

यूएई में हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दुसरे चरण में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी चर्चा बटोरी थी. अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. उसके बाद हाल में खेली गयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ उहे वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला. अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले पूर्व क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) ने अय्यर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

वेंकटेश अय्यर ज्यादा दिन टिक नहीं पाएंगे

युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को फैन्स हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) के विकल्प के रूप में देख रहे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) की इस मामले में थोड़ी लग राय है. मदन लाल के मुताबिक़ वेंकटेश अय्यर ज्यादा सफल नहीं हो पाएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया.

हालांकि टी20 सीरीज के लिए उन्हें जरूर शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका में उन्हें गेंदबाजी करने का कोई ख़ास मौका नहीं मिला, वही बल्लेबाजी में भी वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. जिसके बाद उनके चयन को लेकर काफी आलोचनाएँ हुई.

मुझे नहीं लगता है कि वो सफल हो पाएंगे: मदन लाल

Venkatesh Iyer

इंटरनेशनल मैचो में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के अभी तक के प्रदर्शन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) बिलकुल प्रभावित नहीं है. उनके मुताबिक़ अय्यर ज्यादा दिनों तक टीम इंडिया (Team India) में टिक नहीं पायेंगे. आज तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अगर वो 5वें या छठे नंबर पर बैटिंग करते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि वो सफल हो पाएंगे. मैंने उनकी गेंदबाजी भी देखी है और वो भी ज्यादा प्रभावशाली नहीं थी. मेरे हिसाब से वो ज्यादा से ज्यादा 2-3 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम भी नहीं किया है. ऐसे में अगर आप ये सोचे कि एक ऑलराउंडर के तौर पर वो इस इंडियन टीम में फिट हो सकते हैं तो ये काफी मुश्किल लगता है. केवल एक ही पोजिशन पर उन्हें खिलाया जा सकता है और वो ओपनिंग है.

Tagged:

kkr Venktesh Iyer hardik pandya team india Madan Lal IPL 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.