पुजारा ने लम्बे समय बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल को कराया था रन आउट जिसके बाद राहुल ने तोड़ी चुप्पी और दी चौकाने वाली प्रतिकिया
Published - 04 Aug 2017, 07:45 AM

भारतीय टीम में काफी लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली, यदि एक गलत कॉल पर वे रन आउट ना होते तो शायद वे इस मैच में शतक भी जड़ देते, लेकिन जिस तरह से राहुल ने इतने लम्बे समय के बाद चोट से उबर कर शानदार बल्लेबाजी की उसकी हर तरफ तारीफ हो रहीं हैं, क्योकि टीम ने उन्हें एक इन्फॉर्म बल्लेबाज की जगह पर टीम में शामिल किया था, जिसके बाद राहुल पर अतरिक्त दबाव भी था.
चोट के कारण हुए थे बाहर
लोकेश राहुल को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुयी घरेलू सीरिज के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान कलाई में चोट लग जाने के कारण लम्बे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था. राहुल को कलाई की चोट के कारण आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद राहुल ने अपनी इस कलाई का ऑपरेशन करवाया और फिर फिटनेस टेस्ट में पास होकर वापसी की, लेकिन जैसे ही वे टीम के साथ श्रीलंका में होने वाली टेस्ट सीरिज के लिए चुने गए उसके बाद उन्हें वायरल फीवर हो गया, जिस कारण उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा और फिर इससे उबर कर उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की.
कोहली ने किया काफी समर्थन
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद लोकेश राहुल ने इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने कहा कि " मैंने इतने आत्मविश्वास के साथ तभी बल्लेबाजी कर सका जब मेरे कप्तान ने मुझमे विश्वास रखा."
राहुल ने कोहली की तारीफ करते हुए आगे कहा कि "उन्होंने मुझे मेरे खराब समय में काफी समर्थन किया हैं और इससे काफी फर्क पड़ता हैं, मेरे ऑपरेशन के बाद मुझे टीम के सहयोगी स्टाफ और साथी खिलाड़ियों के लगातार सन्देश मिल रहे थे, जिनसे मेरा आत्मविश्वास हर समय बढ़ा रहा, क्योकि वे मुझसे हर बार एक बात जरुर पूछते थे, कि मैं कब तक फिट हो जाऊंगा टीम को तुम्हारी जरुरत हैं और ये सारी चीजें आपके आत्मविश्वास में काफी फर्क डालतीं हैं."
इससे काफी अंतर पैदा होता हैं
राहुल ने अपने बयान में आगे कहा कि " इससे मेरा मनोबल काफी बढ़ा रहा और मैं हर रोज़ सुबह उठकर फिजियोंथेरेपी कराने के लिए डॉक्टर के पास जाने लगा और मेरा मनोबल भी बना रहा और जब टीम आपका हर समय समर्थन कर रही हों और उसे आपकी वापसी का इंतजार हो तो आपका भी आत्मविश्वास भी बढ़ता जाता हैं, जिससे काफी बड़ा अंतर पैदा होता हैं और जिस तरह से मैंने पहली पारी में बल्लेबाजी की हैं, उसमे मेरे उस आत्मविश्वास की ही झलक थी."
पुजारा पर गुस्सा नहीं था
राहुल जब श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय उन्हें पुजारा की एक गलत कॉल पर रन आउट होना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने अपना गुस्सा मैदान पर ही जाहिर किया था लेकिन जब राहुल से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि " मैं पुजारा पर गुस्सा नहीं था, रन आउट होते रहते हैं और यह क्रिकेट के खेल में किसी के भी साथ हो सकता हैं, गलती मेरी थी, जिसके लिए मैं निराश था क्योकि जब आप इतने लम्बे समय के वापसी कर रहे हों और इस तरह से रनआउट हो जाओं तो काफी गुस्सा आता हैं.
Tagged:
india vs srilnka lokesh rahul cheteshwar pujara Virat Kohli