"उन दोनों को मेरा सलाम है", Ishan-Virat की बल्लेबाजी के फैन हुए बांग्लादेशी कप्तान, तारीफ में कह गए दिल छू लेने वाली बात

Published - 10 Dec 2022, 02:03 PM

Litton Das

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच आज यानी 10 दिसंबर को 3 वनडे मैचों का आखिरी मुकाबला छोट्टेग्राम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. जिसमें ईशान किशन ने 210 और विराट कोहली 113 रनों की अहम पारी खेली.

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम बांग्लादेश केवल 182 रन बना कर ढेर हो गई और केएल राहुल ने अपनी कप्तामी पहला वनडे मुककाबले 227 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. भारत इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप बचाने सफल रही. जबकि बांग्लादेश का क्लीन स्वीप का सपना ईशान और विराट की पारी ने चकनाचूर कर दिया. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान लटिन दास (Litton Das) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Litton Das ने तीसरे मुकाबले में मिली हार के दी बड़ी प्रतिक्रिया

Litton Das
Litton Das

बाग्लादेश की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है. शुरूआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद मेहमान को आखिरी मुकाबले बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर का पीछा करने बांग्लादेश के लिए आसान काम नहीं था.

यह बात उनके खिलाड़ी भी बखूबी जानते थे. इसलिए तेजी से रन बनाने के चक्कर में कोई बांग्लदेशी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि शाकिब उल हसन 43 रन का पारी खेलने वाले एक मात्र खिलाड़ी रहे. वहीं बांग्लादेश के कप्तान लटिन दास (Litton Das) ने मैच के बाद बड़ा रिएक्शन देते हुए कहा,

''जिस तरह से इशान और विराट ने बल्लेबाजी की, उससे हमें मैच गंवाना पड़ा. जिस तरह से ईशान ने बल्लेबाजी की उन्हे सलाम. हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन इस विकेट पर कोई रास्ता नहीं था. अगर हम 330-340 का पीछा कर रहे होते तो यह एक अलग गेंद का खेल होता. वे एक अच्छी साइड हैं. हमने अच्छी क्रिकेट खेली और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा'.''

ईशान और विराट की तूफानी पारी में उड़ा बांग्लादेश

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए आज का दिन बेहद खास वह इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि उन्होंने 210 रनों की इतिहासिक पारी खेली है. वह वनडे में सबसे तेज 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 131 गेंदों में किया.

ईशान वनडे में डबल सेंचुरी बनाने बाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनकी इस पारी के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज सिर्फ सीमा रेखा से गेंदों वापस ही लेते हुए ही नजर आए. वहीं ईशान के साथ के दूसरे छोर पर क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने 113 रनों की पारी खेलकर 72वां शतक जमाया.

यह भी पढ़े: Virat Kohli के 72वें शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का छलका प्यार, पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में दी बधाई

Tagged:

ISHAN KISHAN Litton Das BAN vs IND 2022 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.