"ये फैसला...", पिता के नए रिलेशन सामने आने पर Lalit Modi के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, बिजनेस को लेकर भी साफ कर दी तस्वीरें

Published - 16 Jul 2022, 05:43 AM

Lalit Modi Son Statement

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने 14 जुलाई की शाम को बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जिसमें से ज्यादातर लोग ललित और सुष्मिता के एक साथ आने से हैरान है। इसी बीच ललित मोदी के बेटे रुचिर ने भी अपने पिता के प्रेम संबंध को लेकर बयान जारी किया है।

Lalit Modi के बेटे ने सुष्मिता-ललित के बेटे को

Lalit Modi: 'The idea of being Lalit Modi's son sounds better than it is' - The Economic Times

ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन के रिश्ते की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है। बहुत से लोग इन दोनों के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस जोड़ी को सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी का भी शिकार होना पड़ रहा है। हालांकि इस मामले में ललित मोदी के बेटे ने जो बयान दिया है उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें अपने पिता के इस संबंध से सीधे तौर पर कोई परेशानी नहीं है। ललित के बेटे रुचिर ने कहा है कि ये उनके पिता का निजी फैसला है। उन्होंने कहा।

"ये उनका जीवन है और उनका निर्णय है। मैं व्यक्तिगत पारिवारिक मामलों पर टिप्पणी करने से बचना पसंद करता हूं। लेकिन व्यवसाय या अन्य मामलों के संबंध में टिप्पणी करने में हमेशा खुशी होगी।"

Lalit Modi की दूसरी पत्नी होंगी सुष्मिता सेन

ललित - सुष्मिता

इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि रुचिर के अलावा ललित मोदी (Lalit Modi) की एक बेटी भी है जिनका नाम आलिया है। उनकी उम्र 29 साल है, साल 2018 में कैंसर के कारण ललित मोदी ने अपनी स्वर्गीय पत्नी मीनल को खो दिया था। ऐसे में अगर सुष्मिता सेन के साथ ललित की शादी होती है तो ये उनकी दूसरी पत्नी होगी। ललित मोदी को हमेशा ही आईपीएल के दाता के रूप में याद किया जाएगा। हालांकि घोटालों के आरोपों के चलते उनकी छवि खराब भी हुई थी।

Lalit Modi के जीवन पर बनने जा रही है फिल्म

lalit modi

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ललित मोदी (Lalit Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म बनने की खबर भी सामने आई थी। ऐसे में अब उनके प्रेम संबंध का इस तरह से खुलासा चर्चा का बाजार गर्म करने वाला है। ललित मोदी (Lalit Modi) के जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया गया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके शेयर की है। इसको बनाने का जिम्मा फिल्म 83 और फिल्म थलाइवी के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी ने लिया है। जो, पहले भी स्पोर्ट्स पर फिल्में बना चुके हैं।

Tagged:

Lalit Modi Wife Sushmita Sen Lalit Modi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.