दूसरे ODI में विकेट को तरसे कुलदीप यादव ने कर डाली अजीबो-गरीब हरकत, अंपायर की बढ़ा दी सिरदर्दी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 21 Jan 2023, 11:00 AM

Kuldeep Yadav Dropped An easy Catch Video goes viral

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने आज यानि 21 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में कहर ढा दिया। पहले मैच में अंत के ओवर में खराब गेंदबाजी के लिए आलोचकों के निशाने पर रहने वाले भारतीय गेंदबाजी क्रम ने रायपुर की पिच पर कीवी बल्लेबाजों को मानो नचा सा दिया। महज 15 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन की राह नापती हुई नजर आई।

हालांकि इस बीच स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का जादू इस मुकाबले में कुछ खास तरीके से चल नहीं पाया। अपने कोटे के 6 ओवर डालने के बावजूद वह 1 भी विकेट खाते में नहीं जोड़ पाए। इस दौरान उन्हें एक मौका जरूर मिला, जिसे उन्होंने अजीबो-गरीब तरीके से गंवा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Kuldeep Yadav ने खुद गंवाया विकेट का मौका

रायपुर की पिच पर भारत के तेज गेंदबाजों ने मानो रफ्तार की प्रदर्शनी लगा रखी थी। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने फिन एलन को क्लीन बोल्ड करते हुए कीवी खेमे में हलचल पैदा कर दी। इसके बाद मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने भी मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इस बीच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) शुरुआती कुछ ओवर में विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। अपने कोटे के पहले 6 ओवर में वह बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब नहीं हो पाए।

हालांकि चौथे ओवर के दौरान उन्होंने मिचेल सेंटनर को चकमा दे दिया था। उन्होंने गेंदबाजी छोर की ओर एक तेज प्रहार करने की कोशिश की, लेकिन वह मन मुताबिक संपर्क नहीं कर पाए। जिसकी वजह से गेंद कुलदीप (Kuldeep Yadav) के हाथों की ओर जाने लगी, लेकिन गेंद डालते ही सही पोजीशन में नहीं होने की वजह से कुलदीप के हाथों से गेंद छटक कर हवा में खड़ी हो गई।

इसके बावजूद उन्होंने दूसरी बारी में कैच करने का प्रयास किया। इस चक्कर में उन्होंने गेंदबाजी छोर के स्टंप्स को ध्वस्त कर डाला। जिसे देख कर जाहिर तौर पर ऑन फील्ड अंपायर को पसंद नहीं आया होगा क्योंकि उन्हें बेवजह दोबारा विकेट गाड़ने की मेहनत करनी पड़ी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1616738434076528641

यह भी पढ़ें - घर का भेदी लंका ढाए, ईश सोढ़ी ने मैच से पहले ही खोली कीवियों की पोल, सुंदर को दिया था खास गुरुमंत्र, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IND vs NZ team india IND vs NZ 2023 kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.