महेंद्र सिंह धोनी के साथ और उनके बाद जानिए कैसा रहा कुलदीप-चहल का प्रदर्शन

Published - 27 Mar 2021, 01:37 PM

महेंद्र सिंह धोनी के साथ और उनके बाद जानिए कैसा रहा कुलदीप-चहल का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती टीम के स्पिन गेंदबाजों को लेकर सामने आ रही है। भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी कभी विश्व के किसी भी टीम के सामने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते नजर आते थे। लेकिन अब ऐसी नौबत आ गई है कि दोनों ही खिलाड़ी जब भी टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरते हैं उनसे खराब प्रदर्शन देखने को मिलता है।

दोनों खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पीछे धोनी का शानदार पथ प्रदर्शन भी शामिल था। इसी क्रम में हम बात करेंगे की धोनी के उपस्थति में चहल-कुलदीप का प्रदर्शन कैसा रहा था, वहीं धोनी के जाने के बाद इन दोनों स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा था।

धोनी के उपस्थति में और धोने के बाद कैसा रहा कुल्चा का प्रदर्शन

धोनी के रहते हुए कुलदीप-चहल की गेंदबाजी

अगर दोनों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो कुलदीप-चहल का प्रदर्शन धोनी के टीम में रहने तक ही बेहतर था। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी का प्रभाव इन खिलाड़ियों पर काफी अधिक है। धोनी के साथ कुलदीप ने 47 और चहल ने 46 मैच खेले, इस दौरान कुलदीप ने कुल 91 विकेट झटके जबकि चहल को भी 81 विकेट मिले।

कुलदीप यादव और चहल जब धोनी के उपस्थति में खेलते थे तो धोनी विकेट के पीछे से टीम के खिलाड़ियों को काफी मदद मिलती थी। लेकिन धोनी के जाने के बाद अब भारतीय स्पिन गेंदबाजों के लिए यह मदद खत्म हो गई।

धोनी के जाने के बाद कुलदीप-चहल का प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया, वहीं वर्ल्ड कप 2019 के बाद धोनी टीम इंडिया से दूर हो गए। धोनी के क्रिकेट से दूर होने के बाद कुलदीप यादव चहल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो कुलदीप ने 16 मैच खेले और केवल 14 ही विकेट उन्हें मिल पाए। इस दौरान कुलदीप यादव का इकॉनमी रेट 6.22 का रहा है।

अगर धोनी के जाने के बाद चहल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो अब तक चहल ने कुल 8 मैच खेले और 11 विकेट झटके, इस दौरान चहल का इकॉनमी रेट 6.80 का रहा।

कुलदीप-चहल का क्रिकेट करियर

कुलदीप-चहल

कुलदीप-चहल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो कुलदीप यादव ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 7 टेस्ट, 63 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं। कुलदीप के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26, वनडे में 105 और टी-20 इंटरनैशनल में कुल 39 विकेट दर्ज हैं। इसी क्रम में अगर युजवेंद्र चहल की बात करें तो चहल ने अब तक 54 वनडे में 92 और 48 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 62 विकेट लिए है।

Tagged:

बीसीसीआई महेंद्र सिंह धोनी कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.